होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए थाना क्षेत्रवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जांजगीर-चांपा 28 मार्च 2021/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री यशवंत कुमार ने होली पर्व के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 28 से मार्च से 29 मार्च की रात्रि तक के लिए जिले के थाना और चौकी क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट का दायित्व राजस्व अधिकारियों को सौंपा है।
     जारी आदेश के अनुसार जांजगीर थाना के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रभारी तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव होंगे। इसी प्रकार नैला चौकी-नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला, चांपा थाना-प्रभारी तहसीलदार के.के. लहरे, बम्हनीडीह बिर्रा थाना- तहसीलदार सुश्री गरिमा मनहर, अकलतरा थाना – तहसीलदार श्री सिद्धार्थ अनंत, सक्ती थाना- तहसीलदार बी एक्का, शिवरीनारायण थाना – तहसीलदार श्री प्रकाश साहू, बलौदा  -तहसीलदार किशन मिश्रा, पंतोरा – श्री प्रकाश गुप्ता, पामगढ़  -तहसीलदार श्री शेखर पटेल, मूलमुला  – तहसीलदार सुश्री आस्था चन्द्राकर, नगरदा – तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, बाराद्वार थाना – तहसीलदार श्री विष्णु पैकरा, मालखरौदा थाना – तहसीलदार राहुल पांडे, अड़भार व फगुरम थाना – नायब तहसीलदार अनुराग भट्ट, नवागढ़  -तहसीलदार संजय मिंज, सारागांव थाना -तहसीलदार श्रीमती जयंती देवांगन, जैजैपुर  – नायब तहसीलदार सुश्री चंद्रशिला जायसवाल, हसौद  -नायब तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार, चंद्रपुर -नायब तहसीलदार सुश्री नेत्रप्रभा सिदार और डभरा थाने के लिए- तहसीलदार भोजकुमार डहरिया को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डेरा बाबा खेतरपाल मुल्तानी गेट फिरोजपुर में बड़ी श्रद्धा पूर्वक भक्तों ने मनाया : होली का त्यौहार

Sun Mar 28 , 2021
डेरा बाबा खेतरपाल मुल्तानी गेट फिरोजपुर में बड़ी श्रद्धा पूर्वक भक्तों ने मनाया : होली का त्यौहार 28 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} := बाबा रूपनाथ डेरा संचालक बाबा खेतरपाल मुल्तानी गेट वालों ने बताया कि फिरोजपुर में चार बाबा खेत्रपाल के डेरे हैं लेकिन सबसे पुराना डेरा […]

You May Like

advertisement