उत्तराखंड: ऑक्सीजन की सुचारू सप्लाई को उठाए जा रहे कदम

उत्तराखंड: ऑक्सीजन की सुचारू सप्लाई को उठाए जा रहे कदम।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। प्रदेश में आक्सीजन की कमी की आशंका को देखते हुए अब इसकी सुचारू आपूर्ति के लिए कवायद शुरू हो गई है। शासन ने आक्सीजन के सुचारू परिवहन और अस्पतालों में इसकी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सचिव परिवहन डा. रंजीत कुमार सिन्हा को नोडल अधिकारी नामित किया है। सचिव रंजीत सिन्हा ने यह जिम्मेदारी संभालने के बाद आयुक्त परिवहन को पत्र लिखकर आक्सीजन के साथ ही नाइट्रोजन और कार्बन डाइआक्साइड के टैंकर चिहि्नत करने को कहा है। इसके साथ ही औद्योगिक टैंकर व सिलिंडर को मेडिकल लिक्विड टैंकर व सिलिंडर में परिवर्तित कराने और इनकी सप्लाई के लिए व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस कारण आक्सीजन की मांग में भी तेजी से बढोतरी हो रही है। इससे अस्पतालों में आक्सीजन सिलिंडर की कमी होने की आशंका है। इसे देखते हुए अब शासन नाइट्रेाजन, एरगोन और कार्बन डाइआक्साइड के टैंकरों का इस्तेमाल भी आक्सीजन टैंकर के रूप में करने की तैयारी कर रहा है। इसी के दृष्टिगत नोडल अधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा ने आयुक्त परिवहन को पत्र लिखकर ऐसे टैंकरों की सूची बनाने को कहा है । साथ ही इन्हें लिक्विड सिलिंडर में परिवर्तित करने के लिए खाद्य विभाग का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए हैं।

उन्हाेंने अस्पतालों में आक्सीजन की सप्लाई और औद्योगिक और मेडिकल टैंकर की निगरानी के लिए परिवहन विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने को कहा है। सचिव परिवहन ने गढ़वाल मंडल में इसकी जिम्मेदारी आरटीओ संदीप सैनी, कुमाऊं मंडल में आरटीओ राजीव मेहरा और मुख्यालय स्तर पर यह जिम्मा उप परिवहन आयुक्त एस के सिंह को सौंपा गया है। जिला स्तर पर यह कार्यवाही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को दी गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चंदोला कोविड हॉस्पिटल की रिओपनिंग का शुभारंभ

Sun Apr 25 , 2021
चंदोला कोविड हॉस्पिटल की रिओपनिंग का शुभारंभरुद्रपुर: चंदोला कोविड हॉस्पिटल की रिओपनिंग का शुभारंभ विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, पूर्व चेयरपर्सन नगर पालिका रुद्रपुर मीना शर्मा व चंदोला हॉस्पिटल के सीएमडी डाक्टर किशोर चंदोला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व […]

You May Like

advertisement