स्टीवर्डशीप दिवस , कृषक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

जांजगीर-चांपा 20 मार्च 2021/ किटनाशी, शाकनाशी तथा रोगनाशी दवाओं के सुरक्षित इस्तेमाल एवं छिड़काव के दौरान अपनाने वाली सावधानियों के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से पीआई इंडस्ट्रीज द्वारा एक दिवसीय स्टीवर्डशीप दिवस का आयोजन गौरव ग्राम सिवनी में किया गया। कार्यक्रम में कृषि दवाओं के सुरक्षित उपयोग भण्डारण एवं सावधानियों के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र, के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. आर.एन. शर्मा ने किसानों से अपील किया कि किटनाशी, शाकनाशी तथा रोगनाशी दवाओं के इस्तेमाल के पूर्व डिब्बों में निर्देशों एवं प्रयुक्त संकेतों को सावधानी को अवश्य पढ़े।  सुरक्षा की दृष्टि से दवाईयों का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करें। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के प्राध्यापक सस्य विज्ञान डाॅ. सी.एम.देव, ने बीजोत्पादन के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डाॅ. चंन्द्रशेखर खरे ने कृषकों को किटनाशी एवं शाकनाशी तथा रोगनाशी दवाओं के सुरक्षित इस्तेमाल हेतु विश्वसनीय संस्था से दवाओं को क्रय करने एवं पक्के बिल लेने के साथ साथ एप्रान, चश्मा, दस्ताने, मास्क, जूते को पहनकर छिड़काव करने की सलाह दी। घर में बच्चों के पहूंच से दूर रखने तथा किसी भी दवा का विपरित प्रभाव होने पर तुरंत डाक्टर के पास जाने का सुझाव दिया। पीआई के प्रतिनिधि श्री शुभकरन मिश्रा ने किसानों को दवाओं के छिड़काव के दौरान पीपीई कीट पहनने की सलाह दी। कंपनी के रीजन इंचाई श्री उमेश कुमार सिंह ने कृषकों को वीडियों एवं पावर पाइंट से कृषकों को दवाईयों के क्रय एवं सुरक्षित भण्डारण के बारे में विस्तार से बताया।  कार्यक्रम में अश्वनी, टीकाराम, श्यामलाल राठौर, ठगेश्वर, सरोज सहित उपसरपंच ग्राम सिवनी, प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਕੋਵਿਡ 19 ਦੇ ਵਧਦੇ ਖਤਰੇ ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਸਾਰੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਮੁਕੰਮਲ : ਡਾਕਟਰ ਰਾਜੇਸ਼ ਅੱਤਰੀ

Sat Mar 20 , 2021
ਕੋਵਿਡ 19 ਦੇ ਵਧਦੇ ਖਤਰੇ ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਸਾਰੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਮੁਕੰਮਲ : ਡਾਕਟਰ ਰਾਜੇਸ਼ ਅੱਤਰੀ ਮੋਗਾ: -[ ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ ਸੰਪਾਦਕ ਪੰਜਾਬ ]:= ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਮੁਤਾਬਿਕ ਅਤੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਮੋਗਾ ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਜੀ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਡਾਕਟਰ ਰਾਜੇਸ਼ ਅੱਤਰੀ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਮੋਗਾ (ਕਾਰਜੁਕਾਰੀ) […]

You May Like

advertisement