चोरी करने वाला चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार, अवैध कट्टा व कारतूस भी बरामद

चोरी करने वाला चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार, अवैध कट्टा व कारतूस भी बरामद

आजमगढ़ | पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे वाँछित/चोरी गये सामानों के अभियान के तहत23 फरवरी को उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 दीनबन्धु यादव का0 सतीश सिंह का0 विश्वामित्र द्वारा रात्री गस्त व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति अवैध वाहन तलाश वांछित अपराधि व रोकथाम हेतु बसही बजार चौराहे पर मौजूद थे खास सूचना मिली कि साहब एक व्यक्ति विसईपुर कि तरफ से लंगड़गज होते हुए चोरी का समान लेकर कही बेचने के लिए पैदल आ रहा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है उ0नि0 मय हमराह व मूखबिर को साथ लेकर लगड़गंज तिराहे के पास सरकारी गाड़ी को आड़ मे खड़ा कर कूछ दूरी पर जा कर पुलिस वाले दिवाल का आड़ लेकर आने जाने वाले व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे कि थोडे देर बाद एक व्यक्ति एक सफेद बोरे मे अपने कंधे पर रखकर आता हुआ दिखाई दिया मूखबिर खास उस व्यक्ति के तरफ इशारा करके वहां से हट बढ़ गया पुलिस वाले उसके पास आने पर ज्योही आगे बढ़े, पुलिस वाले को देखते ही पीछे मुड़ कर भागने का प्रयास किया पुलिस ने दौड़ा धर दबोचा पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता व भागने का कारन पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम केशव निषाद पुत्र संजय निषाद ग्राम विसईपुर थाना अहरौला बताया पकड़े गये व्यक्ति का यह कृत अन्तर्गत धारा 3/25 अर्म्स एक्ट का व माल बरामद एक अदद प्रिन्टर अन्तर्गत धारा 411 IPC में थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार
केशव निषाद पुत्र संजय निषाद से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मेरे साथ सुनिल निषाद पुत्र हरिश्चन्द (मो0 नं0 9982700843) ग्राम विसईपुर थाना अहरौला ने मिलकर 25 नवम्बर 2020 को थाना कप्तानगंज अन्तर्गत असरफपुर चौराहे के पास दुकान में प्रिंटर चोरी किया था जिसको बेचने के लिए लेकर जा रहा था पुलिस पुछ ताछ कर न्यायालय मे पेश कर अगली कारर्वाई कर रही हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानों के ऊपर हो रहे फसल बर्बाद को लेकर काग्रेस ने किया प्रर्दशन

Tue Feb 23 , 2021
किसानों के ऊपर हो रहे फसल बर्बाद को लेकर काग्रेस ने किया प्रर्दशन आजमगढ़|23 फरवरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने बूढ़नपुर तहसील के गदनपुर गांव के किसानों के समर्थन में जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया तथा महामहिम राज्यपालको ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से […]

You May Like

advertisement