ढंडारी कलां स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों का स्टॉपेज,यात्रियों से अपील न करें रेल लाइन पार

“ढंडारी कलां स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों का स्टॉपेज,यात्रियों से अपील न करें रेल लाइन पार।”
“अवैध रूप से रेलवे लाइन पार करना, कहीं बन न जाये परेशानी का सबब I”

“अगर जिन्दगी से है प्यार तो करें एफओबी से ही रेलवे लाइन पार।”

फिरोजपुर 15 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

सर्वसम्बंधित को सूचित किया जाता है कि अवैध रूप से रेलवे लाइन पार न करेंI रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म लाइनों के बीच में एक या अधिक मेन लाइन होते है जिससे होकर ट्रेन अपनी अधिकतम संभावित स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से गुजरती हैI प्रायः लोगों को लगता है कि वे रेल लाइन आसानी से पार कर लेंगे लेकिन ट्रेन की गति अधिक होने से उनको लाइन से हटने या बचने का मौका नहीं मिलता जिससे अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती हैI चलती ट्रेन में न चढ़े और न उतरे क्योंकि अधिकतर रेलगाड़ियों में अब एलएचबी रैक लगे हुए है जिसके कारण स्टेशन से खुलने पर रेलगाड़ी की स्पीड जल्द ही तीव्र हो जाती है I ट्रेन की छत और पायदान पर सफर करना भी खतरे से खाली नहीं है I लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु फिरोजपुर मंडल में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। मंडल के रेलवे स्टेशनों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट करके रेल यात्रियों / आम जनता को इस सम्बन्ध में जागरूक किया जाता हैI
रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने पर छह माह की कारावास या एक हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों दोनों सजा का प्रावधान है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध तरीके से ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ इस वर्ष जनवरी से मई माह के दौरान 456 लोगों पर कार्यवाही कर उनसे लगभग 55 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गयाI
फिरोजपुर मंडल रेल यात्रियों से अपील करता है कि ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर आज दिनांक 15 जून से कुछ अतिरिक्त ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर तीन मेन लाइन है, इन मेन लाइनों से होकर ट्रेन अपनी अधिकतम गति से गुजरती है। अतः रेलयात्री ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को अवैध रूप से पार न करें। एक जिम्मेदार नागरिक बनें और हमेशा एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का उपयोग करें तथा रेलवे ट्रैक पार करने के लिए सबवे, रोड ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज (आरओबी/आरयूबी) आदि का उपयोग करें। कृपया रेल प्रशासन को सहयोग करें तथा सुरक्षित, सुगम और सफल यात्रा करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सनातन धर्म और जन कल्याण हेतु सन्त समागम का आयोजन ओशोधारा मुरथल में होगा : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया

Thu Jun 15 , 2023
सनातन धर्म और जन कल्याण हेतु सन्त समागम का आयोजन ओशोधारा मुरथल में होगा : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया। ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी। कुरुक्षेत्र : ओशोधारा मैत्री संघ हिमाचल प्रदेश के संयोजक आचार्य डा. सुरेश मिश्रा एवं वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद संत प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement