स्टोरी: प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग शुरू!

रुड़की

स्टोरी ,प्रत्याशियों के बीच जुवानी जंग शुरू

एंकर– रुड़की के पिरान कलियर विधानसभा प्रभारी इंजीनियर शादाब आलम ने करीब 4 दिन पहले कलियर विधानसभा के उस क्षेत्र का निरीक्षण किया था जो कांग्रेस के वर्तमान विधायक हाजी फुरकान अहमद का निवास स्थान माना जाता है, निरीक्षण के दौरान शादाब आलम को विधायक के गांव में कई खामियां नजर आई थी, इसी क्रम में कलियर विधानसभा से मौजूदा विधायक फुरकान अहमद ने शादाब आलम को कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा बताया है। बताते चलें कि शादाब आलम कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट से 2022 विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि मेरे द्वारा अपने गांव में कन्या इंटर कॉलेज, कलियर में इंटर कॉलेज, भारापुर भौंरी गांव में इंटर कॉलेज बनाए गए हैं, विधायक ने कहा कि जितने इंटर कॉलेज मेरी विधानसभा में बने हैं साथ ही जितना सड़कों का निर्माण कार्य हुआ है इतना विकास कार्य किसी विधानसभा में नहीं हुआ है।

वहीं फुरकान अहमद ने कहा कि शादाब आलम 200 किलोमीटर से आकर यहां चुनाव लड़ रहे हैं जो अपनी जमानत भी नही बचा पाएंगे। फुरकान अहमद ने कहा कि कलियर विधानसभा की जनता पढ़ी-लिखी जनता है 2022 में जनता उन्हें बताएगी जब उनके गुल्लक खाली निकलेंगे।

बाईट– फुरकान अहमद, कोंग्रेस विधायक पिरान कलियर

वही शादाब आलम ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक फुरकान अहमद के गांव में हमने निरीक्षण किया था, जहाँ की दुर्दशा बड़ी ही खराब है जिसे क्षेत्र की जनता के सामने भी हमारे द्वारा पेश किया गया था जिसका जवाब तो अभीतक नहीं आया हैं, वहीँ शादाब आलम ने विधायक फुरकान अहमद पर पलटवार करते हुए कहा कि कलियर विधानसभा के कई गांव ऐसे हैं जिनमे गंदगी का अंबार है, और कुछ गांव ऐसे भी है जिनमें मुख्यमार्ग की सड़कें तक नहीं बनाई गई है। शादाब आलम ने कहा कि पिरान कलियर में विधायक फुरकान अहमद का एक पेट्रोल पंप है जिसके सामने जलभराव की समस्या बनी रहती है जो आजतक दूर नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल में पिरान कलियर का 753 वां उर्स चल रहा है जिसमें जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे आने वाले जायरीनों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शादाब आलम ने कहा कि काशीपुर का ये बच्चा 200 किलोमीटर से आया है कलियर विधानसभा की जनता की सेवा करने के लिए।

बाईट– शादाब आलम, प्रभारी आम आदमी पार्टी पिरान कलियर

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग: महृषि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित!

Wed Oct 20 , 2021
रामायण रचेता महर्षि वाल्मिकी जयंती के शुभ अवसर पर इन्द्राकालोनी बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में श्री महर्षि वाल्मिकी जी की पूजा अर्चना एंव प्रसाद वितरण करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताग! Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement