जालौन:बाजार में आवारा जानवरों का सडकों पर कब्जा, ग्राहक दुकानदार हलकान

जालौन जगम्मनपुर बाजार में अन्ना जानवरों के घूमने एवं सड़कों पर जाम लगा देने से यातायात बाधित होने के कारण दुकानदार एवं ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । माधौगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर चार जनपद जालौन, इटावा ,औरैया, भिंड की नदियों के तटवर्ती क्षेत्र का एकमात्र ग्रामीण बाजार है यहां पर प्रति गुरुवार रविवार को साप्ताहिक हाट लगती है जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण ग्राहक एकत्रित होकर सामान की खरीद फरोख्त करते हैं, वही चार जनपद के सीमावर्ती एवं नेशनल हाईवे मुगलरोड मात्र 20 किलोमीटर दूर होने के कारण यहां से अंतर्प्रांतीय वाहनों की अधिक संख्या में आमद दरफ्त रहती है । जगम्मनपुर देसी रियासत काल का प्राचीन बाजार होने से सड़कें भी पर्याप्त चौडी नहीं है उस पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण रास्तों को और अधिक संकुचित कर देता है , इस पर “कोढ़ में खाज ” वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए जगम्मनपुर बाजार में आवारा जानवर गदहा, खच्चर,घोडा, सुअर एवं अन्ना गाय मध्य सड़कों पर कब्जा करके यातायात बाधित कर देते हैं । गधा, खच्चर ,घोडा जिस समय उछल उछल कर जब दुलत्ती चलाते हैं और हिनहिना कर एक दूसरे को खदेड़ते हुए रेस लगाते हैं तब बिकट संकट की स्थिति हो जाती है और बाजार में भगदड़ मच जाती है इस कारण कई बार अनेक लोग इनकी चपेट में आकर चुटिहाल भी हो चुके हैं l कमोवेश यही आलम सूअरों का है वह बजबजाते कीचड़ में सने ची…ची…ची की आवाज करते हुए सब्जी ,गल्ला, गुड ,किराना आदि विक्रेताओं की दुकान में रखे खाद्य सामग्री में मुंह मार कर दुकानदार एवं ग्राहक का मन खराब कर देते हैं , किसी साइकिल, मोटरसाइकिल से लटके थैले में रखे सामान सब्जी आदि को खाने के लिए यह वाहन को गिराकर थैले को फाडकर उन्हें चट कर जाते हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:राजस्व विभाग ने बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोंछ खाद्य सामग्री बांटी कालपी जालौन

Fri Aug 13 , 2021
राजस्व विभाग ने बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोंछ खाद्य सामग्री बांटी कालपी जालौन राजस्व लेखपाल ने बाढराजस्व विभाग ने बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोंछ खाद्य सामग्री बांटी कालपी जालौन राजस्व लेखपाल ने बाढ़ प्रभावित दुर्गम इलाके का भ्रमण कर दु:खी परेशान पीड़ितों को मदद का आश्वासन दे खाद्य सामग्री एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement