जालौन:जालौन के कोंच नगर में आवारा सूअरों ने इस कदर आतंक मचा रखा

“जालौन के कोंच नगर में आवारा सूअरों ने इस कदर आतंक मचा रखा है कि उनसे नगर के व्यापारी और छोटे छोटे दुकानदार बहुत परेशान हो चुके हैं जिससे व्यपारियो में रोष व्याप्त हैं अगर आप सावधान नही रहे तो यह सुअर आपका भारी नुकसान कर क्षति पहुचा सकते हैं नगर में स्वछंद विचरण करने वाले सुअरो का 24 घण्टे आतंक रहता हैं शासन प्रशासन के आदेशों को भी धता बता रहे है सुअर पालको ने सुअरो को छुट्टा छोड़ रखा हैं कई बार थाना परिसर में शांति कमेटी बैठक के दौरान लोगो ने सुअरो को लेकर कहा है सुअरो के हर समय घूमने पर प्रतिबन्ध लगाया जाये इसके बावजूद भी सुअर पालको ने कोई बदलाव नही किया और अपने सुअरो को खुला घुमाकर आदेशो की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे है वही नगरपालिका प्रशासन ने सुअरो पर अंकुश लगाने में नाकाम है नगर में सारे दिन गली मोहल्लों और बाजारों में घूमते रहते हैं और दुकानदारों के बाहर रखे सामान को उठाकर ले जाते हैं जिनसे उनका नुकसान हो जाता है दुकानदारों ने बताया कि कई बार नगर पालिका में शिकायत करने के बाद भी अंकुश नहीं लगाया जा रहा है सूअरों के घूमने से गंदगी के साथ-साथ संक्रमण बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है क्योंकि यह गंदगी में लिपटे हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमते हुए देखे जा सकते हैं इस सम्बंध में व्यपारियो ने स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका से इनके स्वछंद विचरण पर रोकथाम की मांग की है शायद व्यपारियो की यह परेशानी प्रशासन को दिखाई नही दे रही जिसके चलते वह कार्यवाही करने के बजाय कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट E-HOME PANORAMA डिजिटल विदेशी टेक्नोलॉजी अनुसार बनाया जा रहा है

Sat Jul 3 , 2021
एम एन बादल भारत का सब से प्राचीन जिला पुर्णअरण्य की घरती का क्षेत्रफल विशाल था जिसमें अररिया किशनगंज, कटिहार जिला समाहित था जो कटते छंटते हुएं वर्तमान में पूर्णिया जिला है, जहां की आबोहवा मिनी दार्जिलिंग की याद ताजा करती है।शांत स्वच्छ वातावरण में जहां सीमांचल का सब से […]

You May Like

advertisement