लालकुआं: कोतवाली के आसपास के होटलों व ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही,

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के होटलों व ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने रविवार कि शाम अचानक छापेमारी कर चार लोगों के चालान किए। पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया कि नगर में अवैध रूप से शराब पीने व परोसने का धंधा खूब चल रहा है वही पुलिस की इस कारवाई से होटल व ढाबा स्वामियों में हडकंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल व ढाबों में काफी समय से अवैध रूप से शराब पिलाने व परोसने की शिकायतें मिल रही थी वही शाम के वक्त इन होटल व ढाबों में आने वाले लोग हाईवे पर अपने वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क पर पार्क कर देते हैं जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे ज्यादा बुरा हाल ट्रांसपोर्ट नगर का है शाम के वक्त यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है वही लड़ाई झगड़े कि शिकायतें भी मिलती रहती है इसी के चलते लालकुआ क्षेत्राधिकारी शांतनु परिसर के निर्देशन में रविवार देर शाम पुलिस ने होटल व ढाबों की चेकिंग की और अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने के जुर्म में चार लोगों के चालान किये तथा उनसे जुर्माना वसूल किया चेकिंग में यह बात भी सामने आई कि कुछ जगहों पर होटल कि आड़ में जमकर शराब परोसी जा रही है चैकिंग के दौरान पुलिस ने होटल संचालकों को जमकर फटकार लगाई और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी है इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि चेकिंग आगे भी लगातार जारी रहेगी और बगैर लाइसेंस के शराब पिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: प्रधान के औचक निरीक्षण में मिली खामियां

Mon May 23 , 2022
प्रधान के औचक निरीक्षण में मिली खामियां बसखारी अम्बेडकरनगरजनपद अम्बेडकरनगर में शिक्षा क्षेत्र बसखारी के अन्तर्गत ग्राम सभा लखनपुर के प्राथमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण में ग्राम प्रधान सुरेंद्र नट ने बहुत खामियां गिनाई। प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी सहायिका प्रमिला देवी क्लास […]

You May Like

advertisement