हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले पर आईजी कुमाऊँ के सख्त तेवर,

स्लग – हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले पर आईजी कुमाऊं के सख्त तेवर, बोले हम तैयार हैं
रिपोर्ट – जफर अंसारी
स्थान – हल्द्वानी

एंकर – हाईकोर्ट के एक आदेश ने हल्द्वानी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के लोगों की नींद उड़ा दी है अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद से ही हल्द्वानी शहर का एक हिस्सा घर में रहने नहीं बल्कि सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गया है। कहीं आए पढ़ी जा रही है तो कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने पांच जनवरी को मामले पर फैसला करने की बात कहकर राहत दी है मगर पुलिस और प्रशासन की दिन दूनी रात चौगुनी होती तैयारियों से माहौल दहशत से भरा है हल्द्वानी में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व जिला प्रशासन के साथ। साथ रेलवे के अधिकारियों ने भी तैयारी पूरी कर ली है। अब तो कुमाऊँ आईजी नीलेश आनंद भरणे ने भी अपनी बातों से स्पष्ट कर दिया है कि हल्द्वानी शहर अभी कुछ और दिन शोर शराबे के बीच ही जिंदगी गुजारने वाला है। दरअसल आईनी भरणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पुलिस हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है आईजी भरणे ने मीडिया को बताया कि बनभूलपुरा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स सहित कुल 5000 सिपाही युक्त फार्स की मांग की गई है। गढ़वाल से 1000 और कुमाऊं से 800 जवानों को यहां तैनात करने का प्लान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि फोर्स में महिलाएं व पुरुष सिपाही रहेंगे। आठ जनवरी तक फोर्स आने की संभावना है उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस भड़काऊ भाषण, क्षेत्र में होने वाली गतिविधि से लेकर सोशल मीडिया तक पैनी नजर बनाए हुए हैं आपको बता दे कि मामले की जद में आ रहे क्षेत्र में लाउडस्पीकर भी लगा दिए गए हैं। हानी का नाम भी इन दिनों द्विटर पर ट्रेड करने लगा है। घटनाक्रम कसा होगा, ये तो नहीं कहा जा सकता। मगर पुलिस अंदाजा लगाते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही बातें आईजी भरणे ने भी साफ कर दी है।

बाइट: नीलेश आनंद भरणे, आईजी कुमाऊं ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: VPDO भर्ती मामले में STF ने UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष समेत 6 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट,

Tue Jan 3 , 2023
सागर मलिक देहरादून: उत्तराखंड में वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती 2016 में धांधली को लेकर एसटीएफ ने छह और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। मंगलवार को एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कन्याल, एग्जाम कंट्रोलर आरएस पोखरिया सहित आरएमएस कंपनी के डायरेक्टर राजेश चौहान, संजीव […]

You May Like

advertisement