उत्तराखंड: विधानसभा सत्र के दौरान सदन में प्रवेश के नियम सख्त,

देहरादून: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए विधायकों के लिए आरटीपीसीआर जांच की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। कोविड वैक्सीन की दो डोज होने के बाद भी विधायकों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही सत्र में आने वाले विधायकों का प्रवेश द्वार पर एंटीजन टेस्ट भी किया जाएगा|

नौ दिसम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीत कालीन सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को सत्र से संबधित सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान विधायकों के सहयोगी व सुरक्षा कर्मियों को परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी।

विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता सदन, नेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों के वाहन को ही प्रवेश दिया जाएगा। सत्र में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों सहित मीडिया कर्मियों के लिए भी कोविड जांच कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों से भी परिसर में आने से बचने का अनुरोध किया गया है। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, मुख्य सचिव एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: वंदना कटारिया के नाम से जाना जाएगा ये स्टेडियम,

Tue Dec 7 , 2021
हरिद्वार: नवनिर्मित नेशनल हॉकी स्टेडियम अब टोक्यो ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया के नाम से जाना जाएगा। सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। मंगलवार को खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने स्टेडियम का लोकार्पण कर खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया। रोशनाबाद गांव निवासी वंदना कटारिया ने टोक्यो […]

You May Like

advertisement