बिहार अररिया: जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के कर्मियों का हड़ताल शुरू

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के कर्मियों का हड़ताल शुरू
अररिया
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, के सभी कर्मियों के साथ मंगलवार से सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैँ। बिहार राज्य विंडो ऑपरेटर /मल्टी परपस असिस्टेंट संघ, बिहार पटना के आवाहन पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) / बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम अररिया के सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टी परपस असिस्टेंट के हड़ताल का पहला दिन मंगलवार से एक बार फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने से यहाँ पर आये छात्रो एवं अभिभावको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टी परपस असिस्टेंट संघ, बिहार पटना के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को जैसे चौधरी कमेटी की अनुशंसा लागू करने, मानदेय वृद्धि, निकटवर्ती जिला में स्थानांतरण आदि को लेकर विगत 14 मार्च 2023 से शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल किया गया था। जिस दौरान तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक बिहार विकास मिशन मिथिलेश मिश्रा के द्वारा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश सिंह के साथ वार्ता कर सभी मांगों पर लिखित समझौता कर पांचवें दिन हड़ताल स्थगित करवाई गई थी, कि दो महीने के अंदर आपकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन उसके कुछ समय पश्चात ही मिथिलेश मिश्रा का स्थानांतरण किसी अन्य विभाग में कर दिया गया तथा उनकी मांगों को ठंडा बस्ता में डाल दिया गया। अब बिहार विकास मिशन द्वारा एक नया फरमान जारी कर इन कर्मियों के वेतन में प्रत्येक वर्ष होने वाली 10% वृद्धि पर भी रोक लगा दी गई है। इस बीच राज्य स्तरीय संघ के द्वारा समय-समय पर बिहार विकास मिशन प्रबंधन को पत्राचार और मुख्य महाप्रबंधक से मिलने का अथक प्रयास किया गया, किंतु उनके द्वारा मिलने से साफ इनकार कर दिया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि बिहार विकास मिशन प्रबंधन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। इस कृत से सभी कर्मी खुद को काफी ठगे एवं असहज महसूस कर रहे हैं। मौके पर सभी कर्मी उपस्थित थे ,जिसमे मु्ख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जब तक हमारी मांगों को सरकार एवं विभाग द्वारा पूरा नहीं किया जाता है, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: वॉलीबॉल बालिका वर्ग में चैंपियन बनीं डी ए भी स्कूल

Tue Oct 10 , 2023
वॉलीबॉल बालिका वर्ग में चैंपियन बनीं डी ए भी स्कूल। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में चैंपियन बनीं पूणिया एथलेटिक्स एकादमी। बैडमिंटन अंडर 11 बालिका वर्ग में चैंपियन बनीं दक्षिता शिवानी । बालक वर्ग में अक्षत सिन्हा। अंडर 16 आयु वर्ग में बैडमिंटन बालिका वर्ग में सुनिधि भारती सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम। […]

You May Like

advertisement