जाति प्रमाण पत्र को लेकर खरवार समाज का जोरदार प्रदर्शन व धरना

जाति प्रमाण पत्र को लेकर खरवार समाज का जोरदार प्रदर्शन व धरना

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:-बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया खरवार समाज के लोग ने खरवार जाति का प्रमाणपत्र को जनपद के सभी तहसीलो में सुगमता पूर्वक जारी करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया,धरना प्रदर्शन के पहले खरवार जाति के लोगो ने सतीश चंद्र डिग्री कालेज से हजारो के लोगो ने जुलुश के रूप में नगर के कई रास्तो से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुचकर धरना प्रदर्शन जनसभा में तब्दील हो गया,वक्ताओं ने जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया कहा कि भारत सरकार राजपत्र 2002 तथा उत्तर प्रदेश सरकार शासनादेश 2003 में अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया और हमेशा जातिप्रमानपत्र जारी होता रहा लेकिन कुछ समय से जिला प्रशासन तहसील प्रशासन के मिलीभगत और उपेक्षापूर्ण रवैया के कारण जाती प्रमाण पत्र जारी नही किया जा रहाहै,जबजक जाती प्रमाणपत्र जारी नही होगा तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस दौरानधरना प्रदर्शन में सभी संगठन के पदाधिकारी रामशंकर खरवार,राघवेंन्द्रप्रताप खरवार,नगेन्द्र खरवार, विशाल खरवार, गोपाल खरवार, लाली खरवार, कमलेश खरवार, परशुराम खरवार, राकेश खरवार, शिवशंकर खरवार, दिलीप खरवार, राधेश्याम खरवार, सुनील खरवार, विष्णु खरवार, विनय खरवार, रितेश खरवार, शिवपूजन खरवार,अभय नारायण,जितेन्द्र खरवार प्रधान,राजू खरवार प्रधान,रणधीर खरवार प्रधान, सचिन खरवार अरविंद खरवार,अदिलोग मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गणतंत्र दिवस की 72 वी वर्षगांठ पर 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाल मनाई गई 26 जनवरी

Wed Jan 27 , 2021
गणतंत्र दिवस की 72 वी वर्षगांठ पर 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाल मनाई गई 26 जनवरी तेजीबाजार-(जौनपुर)- संवाददाता–विजय दुबे महाराजगंज थाना क्षेत्र के दिलसादपुर गांव में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकालकर गणतंत्र दिवस पर्व को […]

You May Like

Breaking News

advertisement