अम्बेडकर नगर:जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

संवाददाता:-विकास तिवारी
आलापुर(अम्बेडकर नगर)||जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह चौहान द्वारा जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के तत्वाधान में बागी बलिया से निकली भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा का आलापुर विधानसभा क्षेत्र के जनपद की सीमा न्योरी टोल प्लाजा पर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ब्लाॅक प्रमुख विकास यादव जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । मालूम हो कार्यकर्ताओं के स्वागत एवं भारी भीड़ को देख जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान नौजवान बुनकर बेरोजगार विरोधी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों व रीतियो में जनवादी पार्टी विश्वास करती है और 2022 के चुनाव में एक मंच पर एक साथ होकर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी । डॉ संजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ा दलित विरोधी है जिसने पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को खत्म करने की तैयारी कर रखी है लेकिन पिछड़ों व दलितों के मान सम्मान व उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी व जनवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं आसमान छूती मंहगाई लूट हत्या बलात्कार की घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इस दौरान विधायक सुभाष राय विधायक संग्राम यादव जिलाध्यक्ष रामसकल यादव विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह यादव धर्मेंद्र यादव अजीत यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी जितेन्द्र सिंह पूर्व प्रमुख धर्मराज यादव मनोज यादव लालमणि गोड़ शमशाद फारुकी रजनीकांत यादव गुड्डू यादव आदि लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ सयुस के जिलाध्यक्ष प्रदुमन यादव बब्लू जिला पंचायत सदस्य अश्वनी यादव पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम गौतम पूर्व सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया सुनीता सोनकर पूर्व प्रमुख हीरालाल जिला पंचायत सदस्य अवधेश गौतम अशोक कन्नौजिया द्वारा टोल प्लाजा पर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में पूर्व विधायक त्रिभुवनदत्त ने हजारों की संख्या में भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का एहसास कराया और टिकट के लिए लखनऊ गणेश परिक्रमा करने वाले उम्मीदवारों को जमीनी हकीकत से परिचित कराया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन्माष्टमी पर्व पर मदिरा और मांसाहार की दुकानें रहेंगी बंद

Sun Aug 29 , 2021
जांजगीर-चांपा, 29 अगस्त, 2021/ छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मदिरा विक्रय दुकानों और मांसाहार की दुकानों को कल 30 अगस्त 2021 को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement