मऊ:युवाओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी परिषद ने चलाया सेल्फी विद मास्क अभियान

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने एक बार फिर अपना प्रभाव दिखाना शुरू किया है। लोगों को फिर से घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई टेकारी के मऊ विस्तार केंद्र से जुड़े युवाओं ने एक अनूठी पहल शुरू की है। लोगों में जागरूकता लाने और संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए इन युवाओं ने सेल्फी के बढ़ते क्रेज का बेहतर इस्तेमाल करते हुए सेल्फी विद मास्क का अभियान शुरू किया है। परिषद के नगर मंत्री धीरज केशरी ने बताया कोरोना संक्रमण काल में इंटरनेट मीडिया को एक बेहतर माध्यम बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता लायी जा सकती है। उसी के तहत हर नगर में सेल्फी विद मास्क की मुहिम चलाई जा रही है। इससे लोगों के बीच जागरूकता आएगी। उन्होंने बताया इस अभियान में काफी लोग जुड़ चुके हैं और प्रतिदिन लोग जुड़ रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड अनुरूप आचरण को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनायें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:विधायक की बात भी नहीं मानता है जिला प्रशासनआखिर मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ बैठे धरने पर

Sun May 23 , 2021
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद पोस्टमार्टम में देरी को लेकर जताई नाराजगी। विधायक गोरखनाथ बाबा ने प्रशासन पर लगाया संवेदनहीन होने आरोप। कहा, मृतक के परिवार में कोई नहीं बचा है, मैं शासन सत्ता का विधायक होने के नाते यहां 12 बजे […]

You May Like

Breaking News

advertisement