वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
महाविद्यालय में पहुंचने पर छात्रा खिलड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत।
कुरुक्षेत्र, 12 नवम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 61 वीं एनुअल एथलेटिक मीट में सराहनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में छात्रा अंजली ने 5 हजार मीटर तथा 10 हजार मीटर रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही छात्रा रिंपी ने 8 सौ मीटर तथा 15 सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया l 4 स्वर्ण पदकों के साथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महाविद्यालय नें ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं को महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल, श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता, प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, ट्रस्टियों, प्राध्यापिका डा. सरोजिनी जमदग्नि, प्रीति, सुनीता शर्मा, अनीता शर्मा व ममता ने स्वर्ण पदक विजेताओं
सहित कोच मनीष कुमार तथा इंचार्ज प्राध्यापिका बबीता शर्मा का स्वागत किया गया। संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता तथा संस्थान के उपाध्यक्ष टी. के. शर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे आशीर्वाद प्रेषित किया।
विजेता छात्रा खिलाड़ी अधिकारियों के साथ।