आज़मगढ़: शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में हुआ सत्र 2021-22 के छात्र एवं छात्राओं का ट्रान्जिसनल कारिकुलम के अन्तर्गत शिष्योपयन संस्कार

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में हुआ सत्र 2021-22 के छात्र एवं छात्राओं का ट्रान्जिसनल कारिकुलम के अन्तर्गत शिष्योपयन संस्कार।

आजमगढ। जनपद में आज 12 अप्रैल को एन०सी०आई०एस०एम० एवं आयुष मंत्रालय के निर्देश के क्रम में शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल, बिजरवाँ, बनकट आजमगढ़ में बी०ए०एम०एस० सत्र 2021-22 के छात्र एवं छात्राओं का ट्रान्जिसनल कारिकुलम के अन्तर्गत शिष्योपयन संस्कार का आयोजन किया गया। जिसका प्रारम्भ प्रातः 9 बजे भगवान धन्वन्तरी के प्रतिमा के समक्ष हवन पूजन कर किया गया तत्पश्चात शिवालिक सेवा ट्रस्ट, शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के चेयरमैन डा० अशोक कुमार सिंह, ट्रस्टी बीनी सिंह, डा० नीरज सिंह द्वारा नवांगतुक छात्र / छात्राओं का आयुर्वेद के चिकत्सा के बारे में मार्गदर्शन किया गया छात्रों एवं उनके अभिभावकों द्वारा आयुर्वेद के प्रति विचार को लिया गया एवं संस्थान से सम्बधिन्त उनके सारे प्रश्नों का क्रमवार उचित मार्गदर्शन संस्थान के चेयरमैन डा० अशोक कुमार सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रो० प्रदीप कुमार शर्मा कुलपति महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के नवागंत छात्र / छात्राओं को चरक शपत दिलाई। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने शिवालिक आयुर्वेदिक की छात्रा जिसने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयुर्वेद विषय में सर्वोच्य अंक प्राप्त किया है, उसको 25000 रुपये का चेक कुलपति महोदय द्वारा प्रदान किया गया है और सभी छात्र / छात्राओं को श्रेष्ठ चिकित्सक बनने और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप उपस्थित शिवालिक सेवा ट्रस्ट की ट्रस्टी बीना सिंह, डा० नीरज सिंह, प्राचार्य वास्चपति नाथ त्रिपाठी, सचिव डा० रामजी सिंह, डी०के० चौबे, प्रो० अनिल कुमार सिंह, डा० वेद प्रकाश सिंह, डा० रुद्रमणि दीपक, डा० योगिता जैन, डा० विभूति मिश्रा, डा० विशालाक्ष्मी मिश्रा, डा० एमन अखलाक अन्सारी, डा० विनोद कश्यप, डा० संतोष मौर्या, डा० चन्दन गुप्ता, डा० चन्द्रमौली सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: आजमगढ़: 14 में से 13 विधायक सपा के फिर भी नहीं बची जमानत

Tue Apr 12 , 2022
आजमगढ़: 14 में से 13 विधायक सपा के फिर भी नहीं बची जमानत भाजपा के बागी प्रत्याशी ने फेरा अरूणकांत यादव के सपनों पर पानी, नहीं काम आई पिता की बगावतआजमगढ़। जनपद के राजनीतिक परिणाम हमेशा शीर्ष राजनीतिक परिणाम के विपरीत ही आता है, अगर यह कहा जाय कि आजमगढ़ […]

You May Like

advertisement