उत्तराखंड: मामला छात्र-संघ चुनाव, चुनाव कराने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा छात्र…

देहरादून: छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर पिछले एक पखवाड़े से डीएवी में आंदोलन कर रहे छात्र बुधवार को उग्र हो गए हैं। एमए प्रथम वर्ष का छात्र मनमोहन सिंह रावत कालेज के पास स्थित टावर पर चढ़ गया है, जिसके बाद से ही कालेज में भारी हंगामा शुरू हो गया है।

हालांकि, सूचना मिलने पर डालनवाला थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। कालेज की संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारी हन्नी सिसोदिया और उदित थपलियाल ने कहा कि सरकार छात्रों की मांग को अनसुना कर रही है, जिससे छात्रों में भारी रोष है। किसी भी छात्र के साथ कोई अनहोनी हुई तो सरकार जिम्मेदार होगी। मौके पर डीएवी कालेज शिक्षक भी पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है। इसको लेकर तमाम छात्र संगठन एकजुट हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने डीएवी कालेज भी बंद करा दिया था। इसके बाद छात्रों ने प्राचार्य के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने सरकार से जल्द चुनाव कराने या छात्र संघ चुनाव के लिए आयु में दो साल की छूट देने की मांग की,

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सहायक अध्यापक सस्पेंड, फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाला...

Wed Nov 17 , 2021
पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी में बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाला सहायक अध्यापक निलंबित कर दिया गया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी महावीर बिष्ट ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है। कालसी में संबद्ध कियानिलंबित शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी कालसी […]

You May Like

Breaking News

advertisement