उत्तराखंड: डिग्री कॉलेज में धारा 144, सेमेस्टर पेपर के बीच भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम, छात्रों ने किया हंगामा,

जफर अंसारी

एंकर: कुमाऊं के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में इन दोनों सेमेस्टर एग्जाम चल रहे हैं जहां जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है. लेकिन डिग्री कॉलेज के अंदर में भारतीय जनता पार्टी का अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.,

जहां भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं जहां उनका ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया जा रहा है. ढोल नगाड़ों की आवाज सुन छात्र एग्जाम छोड़ प्राचार्य के पास पहुंच अपना विरोध जताने लगे छात्रों का कहना है,

कि कॉलेज में धारा 144 लागू है.सेमेस्टर एग्जाम हो रहे हैं जहां बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वंचित है ऐसे में कॉलेज के बीचो-बीच बने सभागार में राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति कैसे दी गई. राजनीतिक कार्यक्रम के चलते छात्रों को परीक्षा देने में बाधा उत्पन्न हो रहा है.छात्र रक्षित बिष्ट ने कॉलेज के प्राचार्य के सामने अपना विरोध जताते हुए कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम के चलते छात्रों के पेपर में बाधा उत्पन्न हो रहा है बाहरी छात्रों को प्रवेश पूरी तरह से वंचित है,

ऐसे में राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति कैसे दी गई. काफी देर चले हो हंगामा के बाद आखिरकार प्राचार्य ने ढोल नगाड़े को बंद करा दिया गया कॉलेज के प्राचार्य बीएस बनकोटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अनुसूचित जाति सम्मेलन का कार्यक्रम है जहां कॉलेज द्वारा सभागार में सभा करने की अनुमति दी गई है. राजनीतिक दल द्वारा ढोल नगाड़े को बुलाया गया था जिसके चलते छात्रों को भी व्यवधान उत्पन्न हुआ है ऐसे में ढोल नगाड़ों को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में धारा 144 लागू है लेकिन उसका उल्लंघन नहीं हो रहा है काफी देर तक हुए हंगामा के बाद आखिरकार मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जहां मामला को शांत कराया गया.

बाइट- रक्षित बिष्ट छात्र एमबीपीजी
बाइट-बीएस बनकोटी प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़: पति की मौत के बाद ससुराल वाले हड़प लिए हिस्सा पीड़िता ने लगाई एसपी गुहार

Sat Dec 2 , 2023
, आजमगढ़ पति की मौत के बाद ससुराल वाले हड़प लिए हिस्सा पीड़िता ने लगाई एसपी गुहार आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के असमलपुर गांव की निवासिनी रेखा यादव ने अपने पिता उमाशंकर देवनाथ यादव निवासी भवानीपुर थाना चिरैयाकोट जिला मऊ के साथ आजमगढ़ के एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us