बिहार: फनीश्वरनाथ रेणु अभियंता महा विद्यालय के छात्रों ने किया धारना प्रदर्शन

फनीश्वरनाथ रेणु अभियंता महा विद्यालय के छात्रों ने किया धारना प्रदर्शन

दो रोज पूर्व कालेज के छात्र व कर्मी के बीच हुई मारपीट को लेकर थाने में आवेदन

सिमराहा (अररिया)
श्री फनिश्वरनाथ रेणु अभियंता महा विद्यालय सिमराहा में गुरुवार को साफ-सफाई बिजली पानी आदि को लेकर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने खराब विधि व्यवस्था के विरुद्ध कॉलेज परिसर में धारना पर्दशन किया। जानकारी अनुसार कॉलेज के छात्रों में सोनू कुमार, कमलेश कुमार, सौरभ, अशोक, नवनीत निरज कुमार, रितु कुमारी, पुजा कुमारी, रचना कुमारी, प्रती कुमारी, अंजली रंजन, सीमा कुमारी, स्नेहा प्रिया, नूतन कुमारी, राखी कुमारी आदि ने बताया की हमलोगों को साफ सफाई, बिजली पानी मेडिकल इत्यादि सुविधा समय पर नही मिलने के कारण इनकी शिकायत व्यवस्था प्रबन्धक पंकज कुमार और बिजली औपरेटर सुरेश कुमार से किया। कुव्यवस्था की कहानी सुनते ही दोनों भड़क उठे। तथा कहा सुनी करते हुए हमलोगों से हाथा-पाई पर उतारू हो गए। जिसकी शिकायत हमलोग कालेज के प्रिसिंपल से करने गए। लेकिन हमलोगों की एक नही सुनी गई। उल्टे हम सभी छात्र-छात्राओं के विरूद्ध व्यस्थापक पंकज कुमार व सुरेश कुमार ने सिमराहा थाने मे झूठा आवेदन तक दे दिया।
फिर हमलोग भी उक्त मामले को दर्शाते हुए थाने मे आवेदन दिया है। इधर इस मामले में समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकारों से अपने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित छात्र-छात्राओं ने बताया की हमलोगों का परिजन पढ़ने के लिए भेजा है न की थाना पुलिस केस फरियाद और मुकदमा लड़ने के लिए। छात्रों का जीवन ऐसे भी कष्ट दायक होता है। इधर प्रिंसिपल अर्जुन कुमार व प्रो द्वरिका दास ने बताया की मामला कुछ भी नही है। आपस मे जो भी हुआ है इसको हमलोग छानबीन कर पता लगाते हैं। बारिश के वजह से लाईट की समस्या आई थी। महिला वार्डेन के रूप में रीना कुमारी नामक वार्डन को नियुक्त किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: रंगदारी नहीं देने पर परदेसियों को पिटना निंदनीय- प्रतिनिधि

Sun Jul 3 , 2022
रंगदारी नहीं देने पर परदेसियों को पिटना निंदनीय- प्रतिनिधि सिमराहा (अररिया)थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 9 के वर्तमान वार्ड सदस्य अबूतालिब उर्फ अबुवा द्वारा बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी अख्तरुल शेख साइकिल से घर घर जाकर चटाई, मच्छरदानी, चादर इत्यादि बेच कर अपने गरीब परिवार का भरण पोषण […]

You May Like

Breaking News

advertisement