प्रान्त स्तरीय ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्र रहे अव्वल

प्रान्त स्तरीय ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्र रहे अव्वल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 14 नवम्बर : भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर की प्रान्त स्तरीय ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ वर्ग के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धि रूपी माला में एक और मोती जोड़ने का कार्य किया है जिसे लेकर गुरुकुल में हर्षाेल्लास का माहौल है। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत जी ने गुरुकुल प्रबंधक समिति के प्रधान राजकुमार गर्ग, अधिष्ठाता राधाकृष्ण आर्य, निदेशक कर्नल अरुण दत्ता, प्राचार्य सुबेप्रताप, व्यवस्थापक रामनिवास आर्य सहित प्रतियोगिता में छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले विज्ञान अध्यापक सुशील कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
निदेशक कर्नल दत्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद् हरियाणा उत्तर द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन मारकण्डा नेशनल काॅलेज, शाहाबाद में 13 नवम्बर 2022, रविवार को किया गया जिसमें उत्तरी हरियाणा के अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल जिलों से 24 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट मेधा का परिचय देते हुए गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्र चिराग और दिव्यांश आर्य की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजकों की ओर से विजेता छात्रों को प्रमाण-पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। गत सायं गुरुकुल में पहुंचने पर छात्रों का जोरदार अभिनन्दन किया गया। प्रधान राजकुमार गर्ग व अधिष्ठाता राधाकृष्ण आर्य ने अध्यापक सुशील कुमार व छात्रों को आगामी प्रतियोगिता में भी उम्दा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।
निदेशक कर्नल दत्ता ने कहा कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र में छात्रों को निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कुशल और दक्ष अध्यापकों के मार्गदर्शन में करवायी जाती है जिससे गुरुकुल के छात्र जहां भी जाते है, वहां गुरुकुल का परचम लहराते हैं। गुरुकुल प्रबंधक समिति द्वारा भी छात्रों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ताकि छात्रों का चहुमुखी विकास हो और वे जीवन में अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डायबिटीज चिकित्सा शिविर आयोजित,बचाव के लिए बदलें दिनचर्या : डॉ. आशीष अनेजा

Mon Nov 14 , 2022
डायबिटीज चिकित्सा शिविर आयोजित,बचाव के लिए बदलें दिनचर्या : डॉ. आशीष अनेजा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : आज 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज दिवस एवं चिल्ड्रन डे के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र में गैपिओ सदस्य एवं मैडिकल आफिसर डॉ. आशीष […]

You May Like

Breaking News

advertisement