कन्नौज: शिक्षकों के निलंबित होने पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी

शिक्षकों के निलंबित होने पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी

शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रबंधक पर लगाया हटाए जाने का आरोप

हसेरन । महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मढपुरा मे मंगलवार सुबह विद्यालय खुलने से पहले छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की । शिक्षकों को निलंबित करने पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों को ना हटाए जाने की मांग कर प्रदर्शन जारी रखा। विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए शिक्षकों को हटाए जाने की बात कही है। विद्यार्थियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्यार्थियों को समझाने बुझाने का काम किया। विद्यालय के विद्यार्थी किसी बात को ना मानते हुए शिक्षकों को वापस विद्यालय बुलाए जाने की बात कहकर प्रदर्शन करते रहे। इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह जनपद देवरिया के निवासी हैं। उन्हें आयोग द्वारा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मालपुरा में कला गृह विज्ञान के शिक्षक के पद पर कार्यरत है। प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री पर रिश्वत , अभद्र भाषा , जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए विद्यालय से निष्कासित कराए जाने की बात कही है। जब यह बात छात्रों को पता चली तो उन्होंने विद्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर दिया। हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने गेट के सामने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। इस संबंध में विद्यालय प्रधानाचार्य डीपी प्रसाद ने बताया प्रबंधक के द्वारा दो अध्यापकों को निलंबित किया गया है। विद्यालय में शिक्षक कम है। विद्यार्थियों की मांग है जिन शिक्षकों को हटाया गया है उन्हें विद्यालय मे पढ़ाने के लिए रखा जाए। विद्यार्थियों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए गांव के लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र छात्राओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया। विद्यार्थी किसी बात पर सुनने को तैयार नहीं हुए। शिक्षकों को ना हटाए जाने की बात कहते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शन करते रहे समय छोटे बच्चों की नम आंखों को देखते हुए कालेज के प्रधानाचार्य डीपी सिंह ने बच्चों को आश्वासन देकर प्रदर्शन रुकवाया। उन्होंने कहा हम बैठक कर निर्णय लेकर शिक्षकों को वापस लिए जाने की बात कही। तब जाकर विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन बंद कर विद्यालय में प्रवेश किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: एफ आर इस्लामियां इण्टर कालेज में D.L./B.T.C. प्रथम व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तीनों पालियों में सम्पन्न हुई

Tue Dec 20 , 2022
एफ आर इस्लामियां इण्टर कालेज में D.L./B.T.C. प्रथम व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तीनों पालियों में सम्पन्न हुई दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में D.L.Ed/B.T.C प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आज तीन पालियों में दूसरे दिन भी शांति पूर्ण संपन्न हुई परीक्षा केंद्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement