विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने उत्कृष्ट मॉडल बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने उत्कृष्ट मॉडल बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा।
जीत बहादुर लाल
सगड़ी (आजमगढ़):सगड़ी तहसील के शंकर फ्युचरिष्टिक स्कूल करैला में विज्ञान प्रदर्शनी का सोमवार को आयोजन हुआ।जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए विधायक ड्रा एच एन पटेल ने छात्रों से विज्ञान मॉडलों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर एच एन पटेल ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने स्वसन प्रणालियों,जल संरक्षण, भूकंप ,वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली ,सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिचाई पद्धति, सिगरेट एक्सपेरिमेंट,लंग्स वर्किंग मॉडल, विंड मिल प्रोजेक्ट, चंद्रयान जैसे उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया।ऋषभ कुमार,श्रेया सोनकर,प्रियांशी मौर्य, खदीजा खान, जैनब बानो, बालमुकुंद चौधरी, प्रियांशु पाल, आकाश यादव, फहीम खान, आर्या मौर्य,सबा खान के मॉडल सराहनीय रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल अभिषेक यादव,निदेशक उमाशंकर यादव और प्रबंधक मंजू देवी ने आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जीयनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव ,रमाकांत वर्मा, जगदीश यादव मनोज कुमारआदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बैंक से बोनस राशि निकालने किसानों से मांगा कमिशन

Tue Jan 2 , 2024
सहकारी बैंक करगी रोड का शाखा प्रबंधक निलंबित कलेक्टर ने भ्रष्ट अफसरों को दी चेतावनी बिलासपुर, 02 जनवरी 2024/ धान बोनस की राशि आहरण में किसानों से कमिशन मांगे जाने पर सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक सह शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी […]

You May Like

advertisement