मेंहनगर रोसेयो शिविर में छात्र/छात्राओं ने लिए स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने की शपथ, विद्मालय परिसर में की साफ-सफाई

मेंहनगर रोसेयो शिविर में छात्र/छात्राओं ने लिए स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने की शपथ, विद्मालय परिसर में की साफ-सफाई

मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के जै मां वैष्णो महाविद्यालय गंहुनी मेंहनगर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ प्रबंधक महेन्द्र नाथ यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया ।कार्यक्रम अधिकारी रामतेज वर्मा ने महाविद्यालय के रोसेयो शिविर में प्रतिभाग कर रहे छात्रा-छात्राओं को सर्वप्रथम स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की शपथ दिलाई।और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों और यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता अभियान को आगे बढाने के लिए सभी को याद दिलाया।इस शिविर को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे युवा और युवाओं का देश हैं।आज भारत का युवा शिक्षा और साक्षरता दम पर विश्व में अनेंको शोध और आविष्कार कर देश का नाम रौशन किया है ,साथ ही भारतीयों के लिए गर्व का विषय बन दुसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।रोसेयो शिविर की सार्थकता और प्राप्त ज्ञान से आप सभी देश के साथ साथ विश्व में परचम लहराने का कारनामा कर सकते है।सात दिवसीय प्रशिक्षण में स्वच्छता, प्रौढ़ शिक्षा, परिवार नियोजन, अन्धविश्वास, सामाजिक कुरीतियों जैसे विषयों पर कार्य करने के लिए छात्रा, छात्राओं को बताया गया।इस मौके पर डा०इरफान खान, डा०सन्ध्या, सिंह,सितारे यादव,राजकुमार ,अच्छे लाल ,सिद्धनाथ यादव,आदित्य, राजेश, साहबराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /सतना /राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामखेलावन पटेल जी आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिगौड़ी एवं धतुआ में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में सम्मिलित हुए!

Sat Feb 6 , 2021
मध्य प्रदेश /सतना /राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामखेलावन पटेल जी आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिगौड़ी एवं धतुआ में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में सम्मिलित हुए! ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 सभी ग्रामीण जनो द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसके लिए दिल आभार व्यक्त किया […]

You May Like

advertisement