मां और मातृभूमि स्वर्ग से बढ़कर होती है- सुभाष चन्द्र दुबे डीआईजी

अमर शहीद सौदागर सिंह की स्मृति दिवस पर किया गया शहीद मेले का आयोजन

माँ और मातृ भूमि स्वर्ग से बढ़कर होती है–डीआईजी सुभाषचन्द्र दुबे

अमर शहीद सौदागर सिंह स्मृति दिवस मनाया गया
1965 के पाकिस्तान युद्ध मे हुए थे शहीद
1962 के चीन युद्ध मे 12 चीनियों को मार कर एस एल आर राइफल छीन कर लाये थे

रिपोर्ट नीतीश जायसवाल
सगड़ी आजमगढ़

सगड़ी/आजमगढ़ तहसील क्षेत्र के बड़ागाँव पुनापार के बलिदान स्मारक सौदागर जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में अमर शहीद सौदागर सिंह का स्मृति दिवस के रूप में शहीद दिवस मनाया गया।जिसपर सर्वप्रथम अमर शहीद सौदागर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया उसके बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।विद्यालय एवं मॉडर्न चिल्ड्रेन अम्बेडकर स्कूल खलिस पुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एव स्वागत गीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे ने कहां की मां और मातृभूमि स्वर्ग से बढ़कर होती है ऐसा अवसर बहुत कम लोगों को ही प्राप्त होता है जो अपने देश और मातृभूमि से प्यार करते हैं और मातृभूमि को गौरवान्वित करते हुए और मातृभूमि के लिए शहीद हो जाते हैं ऐसे मातृभूमि के सपूत को हम सब नमन करते हैं ऐसे अवसर पर जो कार्यक्रम शहीद परिवार की पौत्र वधु अंजना सिंह द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है ऐसे कार्यक्रम से राष्ट्र और देश के बारे में जानने समझने और संकल्प लेने को बल तो मिलता ही है ऊपर से लोगो को जागरूक करने में भी सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अमर शहीद सौदागर सिंह ने 1962 के युद्ध में ही 12 चीन सैनिकों को मारे और महीनों बाद राइफल चीनियों से छीन कर लाए तो लोगों ने उनका दिल से स्वागत किया और उन्हें बहुत-बहुत बधाइयां दी जिन्होंने ऐसे युद्ध में अपना लोहा मनवाया और चीनियों के छक्के छुड़ा दिए ऐसे सपूत पर हमें गर्व है और हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए जो ऐसे सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


सिद्धनाथ साही ने कहा कि इस शहादत दिवस पर ऐसे सपूत को नमन करते हैं जो 1962 के भारत चाइना युद्ध में चीनियों के छक्के छुड़ाते हुए 12 चीनी सैनिकों को मारकर विदेशी राइफल एसएलआर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू को सौंपे थे।और 1965 के पाक युद्ध मे वीरगति को प्राप्त हो गए।उन्हें भारत सरकार द्वारा प्रथम वीर चक्र से सम्मानित भी किया गया।जनपद और देश के पहले वीरचक्र से पूरे देश को गौरवान्वित किया।शहीद दिवस के अवसर पर स्मृति दिवस के रूप में वर्षों से मनाते चले आ रहे हैं। हमें ऐसे कार्यक्रमों से शहीद परिवार का जहां मनोबल ऊंचा होता है वही ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से शहीद परिवार को और उनके बारे में जानने समझने गांव क्षेत्र में सेना की तरफ लोगों का रुझान बढ़ता है।



शहीद सौदागर सिंह पौत्र वधू अंजना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम आप सब से बहुत अपेक्षा नहीं करते पर यह जरूर करते हैं कि आप ऐसे कार्यक्रमों में आकर शहीद परिवार के लोगों का मनोबल अवश्य बढ़ाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धनाथ शाही एवं संचालन राजवंत सिंह प्रबंधक प्रखर सामाजिक सेवा समिति ने किया इस दौरान अंजना सिंह उर्मिला सिंह सत्यपाल सिंह मनीष मिश्रा पवन सिंह,शंकर यादव,डॉक्टर शैलेंद्र सिंह दीपक सिंह घनश्याम सिंह पटेल अरविंद कुमार जायसवाल वीरेन्द्र सिंह योगेन्द्र सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह देवेंद्र सिंह पूर्व सांसद संतोष सिंह विवेक सिंह सोनू विशाल रावत सत्यम चौबे विकास राय परवेज आलम लकी आदि लोग उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेंहनगर खरिहानी के ग्राम-कटहन में प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा

Sat Jan 30 , 2021
मेंहनगर खरिहानी के ग्राम-कटहन में प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई मेंहनगर खरिहानी ग्राम सभा कटहन में श्री राम जी की शोभा यात्रा निकाली गई जो कटहन से होते हुए ग्राम-कम्हरिया मौनी बाबा के स्थान से होते हुए बोगरिया , रासेपुर शिव बाबा मंदिर पर विभाग प्रचारक श्री बैरिस्टर […]

You May Like

Breaking News

advertisement