जालौन:सूखे धनुताल में पानी भरने को लेकर ज्ञापन सोंपा

एसडीएम को ज्ञापन दिया सपाइयों ने

सूखे धनुताल में पानी भरने को लेकर ज्ञापन सोंपा

कोंच(जालौन) बुधवार को समाजवादी पार्टी कोंच द्वारा एस डी एम अंकुर कौशिक को ज्ञापन दिया जिसमें अवगत कराया गया कि नगर में आगामी त्यौहार हरतालिका, गणेश चतुर्थी,मोर छठ,जल बिहार,देवी विसर्जन,एव अन्य हिन्दू भाईयो के पिर्त पूजन आदि के कार्यक्रम सम्पन होना है जिन्हें परम्परागत रूप से नगर के प्राचीन धनु तालाब पर मनाया जाता है प्रतिवर्ष धनुतालाब को नहर से बने नाला द्वारा पानी से भरने की व्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा की जाती है जिससे त्यौहार के कार्य क्रम सम्पन होने में कठि नाई होगी तथा हिन्दू भाईयो की धार्मिक भाव नाएं आहत होगी जनहित में मांग है कि धनुतालाब में अति शीघ्र पानी भर वाया जाए ताकि त्यौहार के कार्यक्रम सुगमता व सुविधा से सम्पन हो सके इस अवसर पर नगर प्रभारी देवेन्द्र यादव नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर नगर महासचिव डॉ शिवम यादव नगर उपाध्यक्ष सचिन यादव दाऊ सभासद मुबारिक कुरैशी सभासद सुशील रजक सभासद नसीम निहारिया सभासद अरविन्द्र खटीक नन्नू कुरैशी,कपिल राय पिंटू यादव घुसिया,मुन्ना रजा कुरैशी,बॉबी वर्मा मीडिया प्रभारी,इस्तिखार अहमद सचिन यादव राकेश कुमार कुशवाहा बृजलाल लखेरेआकाश यादव असलम उद्दीन अनस खान,बलवीर सिंह असलम अहमद,सलमान खान असद अहमद इरशाद अहमद नईम कुरैशी नासिर बॉस,कल्लू अहमद भानु प्रताप राठौर आफ़ताब मकरानी श्यामू यादव,इरफान खान,आदि लोग मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:गांव सुनाया में एक अज्ञात व्यक्ति को गांव वासियो ने रात के समय पकड़ा

Thu Sep 2 , 2021
गांव सुनाया में एक अज्ञात व्यक्ति को गांव वासियो ने रात के समय पकड़ा पूरे गांव में रात भर जागते रहे ग्रामीण गांवो में चोरों के आने की आहट से गांव में सो नही पा रहे ग्रामीण खबर पाकर कैलिया थाने की फोर्स पहुंची कोंच(जालौन) कोंच सर्किल के थाना कैलिया […]

You May Like

advertisement