आध्यात्मिकता को दैनिक व्यवसायिक में शामिल करके सफलता हासिल की जा सकती है : डीडी शर्मा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

माउंट आबू बिजनेस विंग कार्यक्रम में शिरकत कर लौटे जयभगवान शर्मा अपने अनुभव किए सांझा।

कुरुक्षेत्र : ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय : माऊंट आबू के बिजनेस विंग कार्यक्रम में शिरकत कर लौटे कुरुक्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी एवं भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डी.डी. ने अपने अनुभव भाई बहनों से सांझा कर आत्म संतुष्टि का इजहार किया। डीडी कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केन्द्र पर पधारे। जयभगवान शर्मा ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय में बिजनेस विंग कार्यक्रम में जाने का उनका उद्देश्य अपने व्यवसायिक क्षेत्र में आध्यात्मिक मूल्यों का समावेश करना है। डीडी शर्मा ने अपने सम्बोधन में माउंट आबू में प्राप्त शिक्षाओं के गहन प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि कैसे आध्यात्मिकता को दैनिक व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल करके न केवल भौतिक सफलता हासिल की जा सकती है, बल्कि आंतरिक शांति और नैतिकता भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि ज्ञान सरोवर माउंट आबू परिसर में रहने वाले सभी बहनें व भाई, देवी व देवताओं के समान है। जो प्रातः 3 बजे से उठकर अपनी दिनचर्या आरम्भ करते हैं। उन सभी के चेहरों पर एक रुहानी चमक है, इतने सारे ब्रह्मचारी देख कर जीवन धन्य-धन्य हो गया। मुझे ऐसा लगा कि यहां पर रहने वाला एक-एक भाई भारत का ही नहीं, विश्व का संचालन कर सकता है। इन्जिनियर, डाक्टर्स व सभी उच्च शिक्षित सेवादारों का सेवा भाव देखकर में वे बहुत प्रभावित हुए हैं। उनके साथ शहर के मुख्य व्यवसायी रामनिवास बंसल भी बिजनेस विंग कान्फ्रेंस में जाकर बहुत खुश हुए। उन्होंने बताया कि वहां किसी में चोरी, द्वेष आदि का भाव नही। जो भी माउंट आबू एक बार चला गया, उसे बार-बार वहां जाने की इच्छा होती है। वहां हमें बहुत शांति प्राप्त हुई। इस दौरान सेवा केन्द्र प्रभारी बी.के. शकुन्तला बहन ने मेहमानों को सौगात दी व बी.के. रीना बहन व बीके सीमा बहन ने तिलक लगाकर व पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश सैनी, अशोक सैनी, रमेश चन्द, निपुण, अनुराग, रामकुमार के साथ भाई बहन मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement