लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से मिलती है सफलता -जितेंद्र कुमार शुक्ला

जांजगीर, 26 दिसम्बर 2021/ सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2021 के द्वितीय दिवस पर आयोजित कैरियर मार्गदर्शन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में युवाओं एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा जांजगीर चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारण कर लेने से सफलता को राह आसान हो जाता है बदलते परिवार के अनुरूप मार्गदर्शन बहुत आवश्यक है जिस प्रकार कठोर परिभाषा और लगन शील व्यक्ति आकाश का सूक्ष्म अवलोकन कर दो तारा को पहचान लेता है। ठीक उसी प्रकार जीवन में परिश्रम करने वाले अपने मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं। सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है । जिनके  पंच देवो ने शिक्षा के द्वारा समाज में चेतना और जागरूकता लाने का मूल मंत्र का नाम ज्ञान ही जीवन का सार है दिया है जिसके आलोक में संपूर्ण समाज पुष्पित और पल्लवित हो रहा है कार्यक्रम में प्रतिवेदन ए.आर. सूर्यवंशी ने दिया कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में मयंक शुक्ला सहायक संचालक लवली हुड कॉलेज जांजगीर आर.जी. राठौर क्रीड़ा अधिकारी टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर के साथ टी.पी. भावे उपसंचालक समाज कल्याण आर एल सूर्यवंशी रामगोपाल,राजेश ढोसले प्रोफेसर गोवर्धन सूर्यवंशी ताराचंद रत्नाकर,हरदेव टंडन ,डॉ भरत लाल सोनवानी,ईश्वरी सूर्यवंशी,जमुना गढ़वाल, सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि गण उपस्थित रहे।महोत्सव में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। जिसके तहत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान सियाराम  लटीयारे पर्णोउपरांत दिया गया महामानव ज्योतिबा फुले सामाजिक कल्याण सम्मान रामाधार बौद्ध को माता सावित्रीबाई फुले सम्मान स्वाति करियारे जी को गणेश सूर्यवंशी चिकित्सा सेवा सम्मान डॉक्टर प्रहलाद गढ़वाल अमेरिका को माता लहुरमती जल संबंधी सम्मान चैती देवी प्रधान को सूर्यवंशी उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान दिलकेश मधुकर को काशीराम गढ़वाल उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान नरेंद्र लहरें सुमन सूर्यवंशी प्रतिस्पर्धा सम्मान के तहत सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित प्रोफेसर नितेश गढ़वाल (अंग्रेजी) प्रोफेसर कमल डिगास्कर (रसायन) एवं गौतम सूर्यवंशी (इतिहास) को सम्मानित किया गया सूर्यांश प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षणार्थी के लिए विशाल भवन निर्माण करने वाले रामलखन रत्नाकर को दानवीरता के क्षेत्र में विशेष पुरस्कृत किया गया महा महोत्सव में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे । संजय पैगवार, रमेश दास,शिव प्रधान,राजेश ढोसले, मोहर साय किरण, कार्तिक सूर्यवंशी,सरदेस लदेर, सुमन लदेर, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, सूजी प्रधान, स्वाति सूर्यवंशी, प्रेमलता रत्नाकर, हेमलता करियारे, भावना पैगवार, नीरा प्रधान,पुष्पा गढ़वाल, प्रीति चौरसिया, श्याम कार्तिक, विनोद मजारे ,बी.आर.सत्यार्थी तीजराम लाठिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। महा महोत्सव के सौंदर्य करण में रामकुमार थवाईत एवं बाल्मीकि नायक ने विशेष योगदान दिया है। जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर झांकी सहित विभिन्न प्रकार के स्थल को सजाने में विशेष भूमिका रहा है। उक्ताशय की जानकारी प्रोफेसर गोवर्धन सूर्यवंशी ने दिया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण - डॉ चरणदास महंत

Sun Dec 26 , 2021
जांजगीर-चांपा, 26 दिसंबर, 2021/  छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाँ. चरणदास महंत  ने आज सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण किया। डॉ. महंत ने नए भवन के लोकार्पण पर उपस्थित  मीडिया प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रजातंत्र में पत्रकारिता चौथे स्तंभ के […]

You May Like

Breaking News

advertisement