लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत से मिलती है सफलता: प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी”

“अग्निवीर एवं बी.एस.एफ. में चयनित जवाहर एवं प्रकाशमणि प्रधान का स्मृति चिन्ह देकर किया गया स्वागत” 

जांजगीर चांपा 04 मार्च 2024/ “सूर्यांश कैरियर अकादमी एवं सूर्यांश फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण-सिवनी” द्वारा आयोजित भर्ती पूर्व प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने कही। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी युवा लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्ति हेतु कार्य योजना बनाएं और निरंतर मेहनत और कठिन परिश्रम करना शुरू कर दें। नियमित अभ्यास और परिश्रम से जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

    अग्निवीर योजना के अंतर्गत “इंडियन आर्मी के तकनीकी शाखा में चयनित जवान जवाहर प्रधान एवं बी.एस.एफ. में चयनित एच. एल. प्रकाशमणि ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को अपनी सफलता का टिप्स दिया। दोनों जवानों ने प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षण के साथ-साथ सफलता के लिए लिखित परीक्षा की भी तैयारी करना भी जरूरी है जिसमें सामान्य हिंदी और अंग्रेजी के साथ तर्कशक्ति एवं गणित एवं विज्ञान के प्रश्न शामिल हैं। युवाओं को दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करना चाहिए जो सामान्यतः हाईस्कूल के पाठ्यक्रमों पर आधारित होता है।

    “सूर्यांश कैरियर अकादमी एवं सूर्यांश फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी” द्वारा अग्निवीर में चयनित जवान जवाहर प्रधान एवं बी.एस.एफ. में चयनित एच. एल. प्रकाशमणि का पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी एवं फिरत राम किरण ने स्मृति चिन्ह भेंट कर दोनों जवानों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर चयनित जवानों के पिता हरदी (हरि) निवासी भारत लाल प्रधान, वीरेंद्र पैगवार, सरदेश लदेर, उषा बनवा सहित बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए हरदेेव टंडन ने बताया कि दोनों चयनित युवा सगे भाई हैं जो सूर्यांश प्रांगण में आयोजित पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर के साथ वर्ष भर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता में सहभागिता करते रहे हैं।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: राजपूत छात्रावास में बास्केटबॉल मैदान का नवीनीकरण समारोह

Mon Mar 4 , 2024
देशभर से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का अजमेर में हुआ जमावड़ाअजमेर। भारतीय बास्केटबॉल के पूर्व प्रशिक्षक एवं अनेक अंतरराष्ट्रीय, अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं ओलिंपिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षक स्वर्गीय भगवान सिंह की स्मृति में कुंदन नगर स्थित परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान परिसर में […]

You May Like

Breaking News

advertisement