महिंद्रा प्राइड क्लासरूम द्वारा पहले चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

महिंद्रा प्राइड क्लासरूम द्वारा पहले चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन:-

यूथ कनेक्ट प्रोग्राम के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम महिंद्रा प्राइड क्लास रूम अंतर्गत नन्दी फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया जा रहा था।

जिसकी समाप्ति के उपरान्त आज समाहरणालय सभाकक्ष, पुर्णिया में जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०)द्वारा सभी प्रशिक्षणकर्ता एवं छात्राओं को धन्यवाद दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छात्राओं से प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अनुभव के बारे में पूछा गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले टॉप 5 छात्राओं को जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया।

महिंद्रा प्राइड के प्रशिक्षणकर्ताओं द्वारा बताया गया की 30 दिनों के अंदर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र छात्राओं को उपलब्ध करा दिया जाएगा एवं मल्टी नेशनल कंपनी में प्लेसमेंट का अवसर मिलेगा।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि उक्त प्रशिक्षण के जरिए समाज के सबसे वंचित वर्ग के छात्राओं को रोजगार से जोड़ने एव मुख्य धारा में लाने की पहल की गई है।

यह कार्यक्रम सामाजिक स्तर पर नई चेतना लेकर आयेगी और कमजोर वर्गों को प्रोत्साहित करेगी।

उक्त कार्यक्रम में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: तारुन विकासखंड के चराव ग्राम पंचायत में लगाए गए इंटरलॉकिंग में घोर अनियमितता का शिकार बना हुआ है कहीं-कहीं तो पुराने ईटो का ही किया जा रहा प्रयोग

Tue Jul 25 , 2023
अयोध्या:——तारुन विकासखंड के चराव ग्राम पंचायत मेंलगाए गए इंटरलॉकिंग में घोर अनियमितता का शिकार बना हुआ है कहीं-कहीं तो पुराने ईटो का ही किया जा रहा प्रयोगमनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याकेंद्र व प्रदेश सरकार जहां अयोध्या जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर कर रहा है भगवान श्री राम का […]

You May Like

Breaking News

advertisement