अजमेर:ख़ादिमों की संस्था अंजुमन शेख़ज़ादगान में चिरंजीवी बीमा योजना शिविर का सफ़ल आयोजन

संवाददाताअजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) के ख़ादिमो की संस्था अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख़ज़ादगान द्वारा लोगों की मदद के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे है। जैसे अब अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख़ज़ादगान ने अपनी संस्था के त्रिपोलिया गेट स्थित गेस्ट हाउस पर, “चिरंजीवी बीमा योजना” शिविर का आयोजन किया। ताकि इस कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते लोगों को ज़्यादा दूर जाने की ज़रूरत ना पड़े और क्षेत्र में ही रहकर सभी लोग इस योजना में नाम जुड़वा सकें और इसका ज़्यादा से ज़्यादा लाभ ले सकें। अंजुमन शेख़ज़ादगान के सचिव शेख़ज़ादा एहतेशाम चिश्ती ने बताया कि संस्था सभी लोगों के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है और आगे भी क्षमतानुसार जो होगा लोगों की सुविधा के लिए किया जायेगा, जिससे कि क्षेत्र के लोगों को किसी तकलीफ का सामना ना करना पड़े और इस कोरोना संक्रमण के ख़तरे से बचने के लिए क्षेत्र में ही रहकर सभी लोगों को सुविधा मिल सके। यह शिविर 29 और 30 मई यानी 2 दिनों के लिए है। पहले दिन इस शिविर में बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਲੁੱਟਾਂ ਖੋਹਾਂ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਗੈਂਗ ਦਾ ਇੱਕ ਲੁਟੇਰਾ ਕਾਬੂ:ਸੀਨੀਅਰ ਕਪਤਾਨ ਪੁਲੀਸ ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ

Sat May 29 , 2021
29 ਮਈ ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਮਾਨਯੋਗ ਸ੍ਰੀ ਭਾਗੀਰਥ ਸਿੰਘ ਮੀਨਾ IPS ਸੀਨੀਅਰ ਕਪਤਾਨ ਪੁਲਿਸ ਵਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਨੇ ਅੱਜਪ੍ਰੈਸ ਕਾਨਫਰੰਸ ਰਾਹੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲਾ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਵੀ ਮਾੜੇ ਅਨਸਰਾ ਖਿਲਾਫ ਵਿੱਢੀ ਗਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਸ੍ਰੀ ਬਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ PPS ਉਪ ਕਪਤਾਨ ਪੁਲਿਸ ਸ਼ਹਿਰੀ ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ […]

You May Like

advertisement