बीके संस्था द्वारा आर्य गर्ल्स कॉलेज में योगा का सफल आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अंबाला : आजादी के 75 वर्ष गए अमृत महोत्सव के हर्ष में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा चलाए गए समाज सेवा कार्यक्रम के तहत अंबाला कैंट स्थित आर्य गर्ल्स कॉलेज में प्रधानाचार्य अनुपमा आर्य की अध्यक्षता में योगा का आयोजन किया गया । मुख्य भूमिका के रूप में अंबाला की प्रसिद्ध योग शिक्षिका एकता डांग उपस्थित रही। जिन के निर्देशन में हुए चेयर योगा का कॉलेज प्रधानाचार्य , सभी अध्यापक गण एवं बच्चों ने पूर्ण लाभ उठाया अनेकों रोग मुक्ति के आसन करवाते हुए उनकी समय अवधि, गति, एवं लाभ के बारे में जानकारी दी। जिनमें उदर संबंधित सभी रोगों , सर्वाइकल, कमर दर्द , घुटने दर्द, मस्तिष्क शक्ति वर्धक, नेत्र शक्ति वृद्धि, थायराइड , आत्मविश्वास बढ़ाने , शरीर का वजन कम करने एवं लचीला बनाने वाले प्रत्येक आसन की जानकारी दी तथा प्रत्येक प्राणायाम करवाते हुए उससे प्राप्त होने वाले लाभ से अवगत कराया । प्रारंभ से अंत तक रोचक एवं मनोहर वातावरण बना रहा । प्रिंसिपल अनुपमा आर्य ने अपने वक्तव्य में सभी अध्यापक गणों एवं विद्यार्थियों को योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नित्य नियम अनुसार योग करने की प्रेरणा दी। तथा एकता डांग का परिचय देते हुए उनके
जीवन से जुड़ी सभी व्यवहारिक एवं सामाजिक गतिविधियों का वर्णन करते हुए उनकी प्रशंसा की तथा पुष्प गुच्छ एवं प्रेम समरूप उपहार से उनको सम्मानित किया । डांग ने बताया कि आर्य गर्ल्स कॉलेज में प्रधानाचार्य के निर्देशन में कला के हर क्षेत्र से संबंधित बहुत सी विभिन्न गतिविधियां अक्सर करवाई जाती हैं इसके लिए कॉलेज प्रधानाचार्य मैनेजमेंट प्रशंसा और बधाई का पात्र है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: कांगेस में मचा घमासान,आज पार्टी के 10 विधायक के सकते हैं बैठक,

Wed Apr 13 , 2022
देहरादून : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की हार के बाद प्रदेश में बड़े बदलाव का निर्णय तो ले लिया, लेकिन इससे पार्टी के तकरीबन सभी वरिष्ठ नेता नाराज दिखाई दे रहे हैं। नए चेहरों पर खेला गया पार्टी का यह दांव मुश्किल साबित होगा या कारगर, यह तस्वीर आने वाले दिनों […]

You May Like

advertisement