दीन-दुखियों की सेवा ही प्रभु की सेवा है : सुदर्शन मुखीजा।

दीन-दुखियों की सेवा ही प्रभु की सेवा है : सुदर्शन मुखीजा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

श्री सनातन धर्म सेवा समिति ने जरूरत मन्दों को कम्बल वितरित किए।

हिसार 18,जनवरी :- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ माह के शुभ अवसर पर श्री सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा जब जिले में पहाड़ाें से भी ज्यादा ठंड है। पूरे प्रदेश में हिसार फिर सबसे ठंडा शहर रहा है। यहां की रातें शिमला से भी ठंडी रहीं और दिन की बात करें ताे कुल्लू व मनाली से भी ठंडा दिन रहा।ऐसे में समिति के सदस्यों ने सैक्टर 16-17 स्थित सडक़ किनारे बसी झुग्गी-झोपडिय़ों में रह रहे जरूरत मंद परिवारों को व वृद्ध आश्रम के चौकीदार परिवारों को गर्म कम्बल वितरित किए। गर्म कंबल वितरण से पूर्व समिति सदस्यों ने व भजन सम्राट सुदर्शन मुखीजा ने पटेल नगर में स्थित श्री राम मंदिर में एक एकत्रित हो कर सुंदर भजनों “मेरे दुःख की घड़ी में वो मेरे बड़े काम आते हैं जब कोई नहीं आता मेरे श्री राम आते है” ‘भक्त खड़े हैं द्वार दर्शन पाने को, बाबा आ जाओ एक बार बाबा दर्श दिखाने को’, ‘सारी दुनिया है दिवानी मेरे राम की, कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी’, ‘दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं’, ‘दुनिया चले ना श्री राम के बिना, रामजी चलें ना हनुमान के बिना’ के अलावा काफी भजनों का गायन किया गया। इस के अलावा श्री सनानत धर्म सेवा समिति पटेल नगर के सदस्यों ने जरूरत मंद बच्चों के साथ मिल कर उन्हें चिप्स,बिस्किट वितरित किए।
संस्था प्रमुख सुदर्शन मुखीजा ने बताया कि संस्था की ओर से हर वर्ष सर्दियों में गरीब परिवारों को कम्बल वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा ही प्रभु की सेवा है। इसके अतिरिक्त स्कूल में पढऩे वाले गरीब परिवारों के बच्चों को गर्म जर्सियां भी वितरित की जाती है। इस अवसर पर सुदर्शन मुखीजा के अलावा,वीरेन्द्र रहेजा, अश्विनी मुखीजा, हरीश मधु, विजय भोला आदि सदस्य इस सेवा में उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानव जिज्ञासु मंडल ने जय मां सेवा समिति को भेंट किया सामान।

Mon Jan 18 , 2021
मानव जिज्ञासु मंडल ने जय मां सेवा समिति को भेंट किया सामान। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 प्रधान सुनील सैनी ने अपने पिता स्वर्गीय अमरनाथ सैनी जी के पदचिन्हों पर चल समाजसेवा करने का लिया संकल्प। कुरुक्षेत्र, 17 जनवरी :-समाजसेवी संस्था जय मां सेवा समिति ट्रस्ट […]

You May Like

advertisement