हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र 14 नवंबर : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने बताया कि ब्रह्मसरोवर मैडिटेशन हॉल में आयुष विभाग हरियाणा, हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वधान में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर 14 से 20 नवम्बर 2024 के मध्य चलने वाले पांच दिवसीय प्रैक्टिकल शिविर एवं आज अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का शुभारम्भ किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि 18 नवम्बर तक चलने वाले इस प्राकृतिक चिकित्सा योग शिविर में आज कट्टी पट्टी लपेट का प्रयोग करने के बारे में बताया व सिखाया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग कुरुक्षेत्र से योग संयोजक डा.राजकपूर, योग स्पैशलिस्टमंजीत, एवं शिक्षा विभाग, खेल कूद विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पतंजलि योग समिति के साधक, सभी आयुष योग सहायक एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों ने इस शिविर में भाग लिया एवं अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में मंडूकासन, वक्रासन अर्थ मत्स्येन्द्र आसन आदि करवाए गए जोकि मधुमेह के लिए बहुत ही लाभकारी है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राचीन काल से ही यह ज्ञात हो चुका है कि रोगों का इलाज हमारे चारों ओर उपस्थित प्राकृतिक तत्वों की सहायता से किया जा सकता है। इन्हीं तत्वों के कारण ही हमारा जीवन चलता रहता है। इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा नेचुरोपैथी की विभिन्न रोगों में उपयोगिता एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई। नैचुरोपैथी चिकित्सा पद्धति बिना दवाओं के ही व्यायाम, विश्राम, स्वच्छता, उपवास, आहार, पानी, हवा, प्रकाश, मिट्टी इत्यादि के संतुलित उपयोग से ही शरीर को रोगों से मुक्त कर देती है।