खुद सुधरो, परिवार,समाज, देश दुनिया खुद सुधर जाएगी समाज सेवक श्री पीसी कुमार ने यह विचार जागरूकता कैंप में कहे इंटरनेशनल महिला दिवस पर उन्होंने कहा कि हमें स्त्रियों को बराबरी का हक देना ही होगा

खुद सुधरो, परिवार,समाज, देश दुनिया खुद सुधर जाएगी समाज सेवक श्री पीसी कुमार ने यह विचार जागरूकता कैंप में कहे
इंटरनेशनल महिला दिवस पर उन्होंने कहा कि हमें स्त्रियों को बराबरी का हक देना ही होगा

08 फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

सरकारी प्रायमरी स्कूल भारत नगर में करोना जागरूकता कैंप बच्चों उनके माता-पिता और अध्यापकों के साथ मिलकर लगाया गया जिसमें श्री पी सी कुमार रिटायर्ड मास मीडिया अफसर उघे समाज सेवक बतोर मुख्य मेहमान (प्रवक्ता) के तौर पर हाजिर हुए जिन्होंने स्कूल के इकट्ठ को संबोधित करते हुए कहा खुद सुधरो, परिवार,समाज,देश दुनिया खुद सुधर जाएगी, और कहा के करोना एक नामुराद बीमारी है जिसने सारी दुनिया को अपने लपेटे में ले रखा है और भारत भी इसमें बुरी तरह से फस चुका है शिकार हो चुका है काफी हद तक कंट्रोल करने के बाद इसने फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं श्री कुमार ने कहा अगर हम इस में लापरवाही रखेंगे तो फिर से कोरोना महामारी के लपेटे में आ सकते हैं इसलिए हमें इसके परहेज के तौर पर मासिक लगाना,हाथों की सफाई रखना, एक दूसरे से दूरी बनाए रखना, टीका वैक्सीन जो पूर्ण तौर पर सवदेसी है उसको लगवाना जरूरी है इसलिए हमें सरकारी गाइडलाइंस पर अमल करना होगा स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए उनके समर्थन में सभी लोगों ने हाथ खड़े कर के उनको भरोसा दिलाया कि हम कोविड-19 के सभी उपाय करेंगे और भारत में इसको फिर से पैर पसारने नहीं देंगे
उन्होंने इंटरनेशनल महिला दिवस पर विशेष तौर पर कहा कि कोई भी काम स्त्री के बिना पूर्ण नहीं हो सकता क्योंकि रेलगाड़ी के दो पहिया हैं जैसे उनके बिना रेलगाड़ी नहीं चल सकती वैसे ही स्त्री और पुरुष के बिना कोई भी काम पूर्ण नहीं हो सकता और ना ही समाज में सुधार लाया जा सकता है कोई भी मुल्क इसके बिना तरक्की नहीं कर सकता स्त्रियों को अपने हक अदा करने,अपने फर्ज अदा करने, बराबरी हासिल करने के लिए यह पहली पौड़ी पार करनी होगी तभी जाकर किसी भी देश का सुधार किया जा सकता है जिस समाज में स्त्रियों को खाने पीने,पहनने की आजादी ही नहीं है वह मुल्क कभी तरक्की नहीं कर सकता उन्होंने अंत में मुख्य अध्यापक जी का धन्यवाद किया जिन्होंने अपने स्कूल में करोना जागरूकता कैंप लगवा कर लोगों को और बच्चों को सचेत किया स्कूल के अध्यापकों ने भी मुख्य मेहमान का धन्यवाद किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला पुलिस चौकी का शुभारंभ

Mon Mar 8 , 2021
रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी का शुभारंभ आज दिनांक 08.03.2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा विभिन्न योजनाओं के शुभारम्भ/शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत कोतवाली गोला, जनपद खीरी में भी रिपोर्टिग महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन मिनाक्षी […]

You May Like

advertisement