Uncategorized
गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक, शाहबाद क्षेत्र के गांव रवाना पट्टी निवासी ओमकार एवं रोशन सिंह सेफ़नी से अपने घर रवाना पट्टी जा रहे थे ।तभी धनौरा मोड पर गन्ने के ट्रैक्टर से भिंड़त हो गई ।हादसे में दोनों लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए ।। सूचना पर पर पहुंची 108 एंबुलेंस पर मौजूद ईएमटी विनीत कुमार और पायलट रवेंद्र ने प्राथमिक उपचार करते हुए। सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।




