सुहावल, गाजीपुर :
लोहे की प्लेट और नट बोल्ट चोरी करते दो लोग पकड़ाए

पूर्वांचल ब्यूरो

गंगा नदी पर बन रहे रेल सह सड़क पुल के निर्माण स्थल से डब्बे और बोरी में रखे करीब 25 हजार रुपये के नटबोल्ट और लोहे की प्लेट चोरी करते समय दो चोरों को रविवार की रात कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
उन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी। कार्यदायी संस्था एसपी सिंग्ला कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर अमनदीप गोयल ने बताया कि पुल के दोनों तरफ स्थित निर्माण स्थल से प्रयुक्त किए जाने वाले सामान की चोरी की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। इस पर स्वंय कंपनी के इंजीनियर एवं सिक्योरिटी गार्ड से जुड़े लोग नजर रख रहे थे।

देर रात कंपनी की सुरक्षा के लिए लगे सिक्योरिटी गार्ड के सुपरवाइजर कृष्णा नंद यादव शहर क्षेत्र के रजागंज समीप चक्रमण कर रह थे। तभी उनकी नजर चार लोगों पर पड़ी। उन्होंने देखा कि युवक बंद डिब्बे और बोरी में रखे सामान लेकर जा रहे थे। शक होने पर जब सुपरवाइजर ने रूकने का इशारा किय तो चारों भागने लगे।

उन्होंने दौड़ाकर दो चोरों को पकड़ लिया। साथ ही उनके पास से 25 हजार रुपये के लागत का सामान बरामद किया। पूछताछ के बाद रजागंज पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया गया। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे है। इस संबंध में रजागंज चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि कंपनी के इंजीनियर की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पकड़े गए दोनों चोरों से पूछताछ की जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गाजीपुर :<br>वीर अब्दुल हमीद पुल की शिला पट्टिका गायब

Tue Oct 19 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के नाम पर दशकों पहले गंगा नदी पर करोड़ों की लागत से बने सेतु के पास लगी शिला पट्टिका काफी दिनों से गायब है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई पहल नहीं होता देख […]

You May Like

Breaking News

advertisement