हरियाणा:पिहोवा के पास जंगलों में बांटा वानरों को भोजन और गर्मी में किया पानी का इंतजाम : सुखदेव जांगड़ा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष- 94161-91877

पिहोवा:13 जून, बालाजी वानर सेवा संघ द्वारा पिहोवा पास के जंगल में बंदरों के लिए कई सालों से हर रविवार को सब्जी मंडी से तरबूज केले सब्जियां हर तरह की खाद्य सामग्री जंगलों में जाकर भूखे जानवरों को खिलाई जा रही है उनके लिए पानी का भी इंतजाम किया गया सैकड़ों फुट दूर से प्लास्टिक का पाइप डालकर भूखे प्यासे वानरों और जानवरों के लिए एकदम पक्का तब बनाया गया जिससे उसके प्यार से जानवर पानी पी सके मगर पिहोवा के ही एक समाजसेवी में इस कार्य के लिए गुप्त रूप से खर्चा दिया ताकि भूखे प्यासे जानवर गर्मी में पानी पी सके जंगलों में स्थित श्री राम दरबार मंदिर वह कुंज तीरथ आश्रम के महंत सेवक राम दास ने बताया कि जंगलों में लाखों की तादाद में बांदर और जानवर भूखे प्यासे विचरण कर रहे उनके खाने का प्रबंध बालाजी वानर सेवा संघ के कार्यकर्ता हर रविवार को 10 से ₹15000 राशि की खाद्य सामग्री लेकर के जंगलों में जानवरों को खिला रहे यह बहुत ही सराहनीय कार्य कार्यकर्ता कर रहे l आश्रम की तरफ से जो भी सहयोग बंद पड़ रहा है वह किया जा रहा है पानी के इंतजाम में आश्रम की तरफ से सहयोग किया गया l महंत जी ने आश्रम की देखरेख और मंदिर के व्यवस्था के बारे में भी बताया कि गांव के लोगों द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभा रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे l इस मौके पर उपस्थित कुंज तीरथ के महंत सेवक राम दास ,नरेंद्र शर्मा माल्टा सुखदेव जांगड़ा प्रमोद धीमान संजीव कुमार मित्तल संदीप गोधरा रोशन मलिक रोहित तलवार रामनारायण जांगड़ा संजीव गर्ग श्याम वर्मा मनीष मेहता लकी गोयल डॉ गौरव सिंगला प्रेमचंद भट्टे वाले यीशु केसी छावड़ा रवि टिंबर स्टोर भारत मोटर रमेश जांगड़ा रामपाल गोस्वामी गुरनाम मलिक शैलेश शर्मा कार्यकर्ता मौजूद थे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा:वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

Sun Jun 13 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष- 94161-91877 यमुनानगर :- क्षत्रिय एकता महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 481वी जयंती महाराणा प्रताप चौक यमुनानगर में आज धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबीर सिंह व योगेन्द्र चौहान ने दीप प्रज्वलित करके व वेद माता गायत्री शक्तिपीठ के […]

You May Like

advertisement