कोरोना महामारी के खात्मे व विश्व कल्याण के लिए 21 दिन तक 21 धुणों के बीच तपस्या करेंगे सुखदेवानंद महाराज

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

अपने चारों ओर 21 धुणों की अग्रि जलाकर बीच में तपस्या करेंगे सुखदेवानंद महाराज।

हिसार 30 मई : – आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है। दिनों-दिन कोरोना संक्रमण की चेन लंबी होती नजर आ रही है। इस चेन को तोडऩे के लिए सरकार ने सख्त हिदायतों के साथ लॉकडाउन भी किया हुआ है। वहीं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस महामारी को समाप्त करने में जुटी हुई हैं। सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी इसमें अपना पूरा दायित्व निभा रही हैं। हैं। ऐसे में निकटवर्ती गांव हिंदवान में स्थित सेवार्थ गौशाला एवं गुरु गोरखनाथ अखाड़ा के संचालक श्री श्री 108 श्री सुखदेवानंद महाराज ने बताया कि पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी के संक्रमण व फंगस जैसी बीमारी के वायरसों को खत्म करने व विश्व कल्याण के लिए 1 जून मंगलवार को सेवार्थ गौशाला एवं गुरु गोरखनाथ अखाड़ा के प्रांगण में भीषण गर्मी में समस्त साधु संतों व गांववासियों की उपस्थिति में हवन-यज्ञ करके व परमपिता परमात्मा व गुरुजनों के आशीर्वाद से प्रार्थना, अर्चना करके 21 दिनों के लिए 21 धूणों के बीच समाधी लगाकर तपस्या करेंगे। उन्होंने बताया कि 1 जून से प्रतिदिन अपने चारों ओर 21 धूणों में अग्नि प्रज्जवलित करके उसके बीच बैठ कर रोजाना 3-4 घंटे तक तपस्या करेंगे। इससे पूर्व स्वामी सुखदेवानंद महाराज को कई घड़े जल के साथ विधि विधान से स्नान करवाया जाएगा। सुखदेवानंद महाराज विश्व कल्याण हेतु इससे पूर्व भी धूणों के बीच कई बार तपस्या कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि तप में बड़ी शक्ति होती है और इस प्रकार की गई तपस्या कभी निष्फल नहीं जाती।
सुखदेवानंद महाराज।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों में घायल मोर का करवाया उपचार

Mon May 31 , 2021
सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 राजस्थान भरतपुर :- श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट राजस्थान कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन सिंह फौजदार, रोहित, श्याम , डां. विजय पुनिया , मोनु, कुलदीप शर्मा के द्वारा आज फिर एक घायल मोर का इलाज करवा कर बचाया गया तथा मोर को […]

You May Like

advertisement