फिरोजपुर मंडल की उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन विद्यालय में किया गया समर कैंप का आयोजन

फिरोजपुर मंडल की उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन विद्यालय में किया गया समर कैंप का आयोजन

फिरोजपुर 12 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

फिरोजपुर मंडल की उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन विद्यालय में समर कैंप का आयोजन दिनांक 01 जून से 10 जून तक किया गया। गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूली बच्चों का नियमित दिनचर्या बनी हुई थी। समर कैंप के आयोजन द्वारा प्री नर्सरी से क्लास 5 तक के 35 बच्चों के बौद्धिक, रचनात्मक और शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। इसका समय सुबह 08.00 से 10.00 बजे तक रहता था। शुरुआत में बच्चों को योग और व्यायाम कराए जाते थे। इसके बाद आर्ट और क्राफ्ट, डांस एवं म्यूजिक, फर्स्ट एड, पोस्टर मेकिंग, नॉन फायर कुकिंग, सोशल मीडिया से लेकर स्वच्छता तक विभिन्न एक्टिविटी कराई जाती थी जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समर कैंप के दौरान आने वाले पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने घर में बेकार पड़ी वस्तुओं जैसे कागज के कप, बोतल, पेड़ों के गिरे हुए पत्ते, आइसक्रीम स्टिक आदि को विशेष प्रयास द्वारा तराशकर घर में उपयोग की जाने वाली विभिन्न वस्तुएं बनाई। उनका कलात्मक कौशल देखने लायक था। यह सब शिक्षकों और उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं की मदद से किया गया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया और बच्चों को जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूक किया गया। बच्चों ने सिलाई भी सीखी जो निश्चित रूप से मूल्यवर्धन था। बाल निकेतन विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ बाहरी बच्चों ने भी इस कैंप का आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पौष्टिक अल्पाहार भी दिया जाता था। कैंप के दौरान मंडल रेल प्रबंधक तथा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं द्वारा बच्चों में संस्कार बोध कराने के लिए नैतिक ज्ञान और मूल्यों की जानकारी दी गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: बांग्लादेश के मेजर के एम नजमुल हसन अपने 17 परिनिधियो के साथ पहुँचे ख्वाज़ा गरीब नवाज की दरगाह

Tue Jun 13 , 2023
ब्यूरो चीफ आमिर अली बांग्लादेश के मेजर के एम नजमुल हसन अपने 17 परिनिधियो के साथ पहुँचे ख्वाज़ा गरीब नवाज की दरगाह बंगलादश के मेजर के आने से पहले दरगाह पहुँची बीएसएफ टीम दरग़ाह के अंदर व बहार रही बीएसएफ की टीम तैनात बांग्लादेश के मेजर व प्रितिनिधि के आने […]

You May Like

Breaking News

advertisement