फिरोजपुर से उभरते कलाकार गायक चांद बजाज की ओर से टी सीरीज पर गाया गया “बाजे जब बांसुरी” का विधिवत तरीके से हुआ विमोचन

फिरोजपुर 05 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

चांद बाजाज की ओर से टी सीरीज पर गाया गया भजन “बाजे जब बांसुरी” ब्रम्हाकुमारी से आश्रम से सनिया दीदी मेनका दीदी आर्य अनाथालय के मैनेजर डॉ सतनाम कौर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह नेशनल अवॉर्ड्स व श्री हरीश गोयल जी संचालक वृद्ध आश्रम फिरोजपुर छावनी व श्री अशोक बहल सेक्रेटरी रेड क्रॉस आर्य अनाथालय की छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा विधिवत तरीके से विमोचन किया गया और चांद को सिरोपा भेंट कर अपना आशीर्वाद दिया और भगवान श्री कृष्ण जी से श्री चांद की सफलता की कामना की गई
ब्रह्माकुमारी आश्रम की ओर से सोनिया दीदी मेनका दीदी और आर्य अनाथालय के मैनेजर डॉ सतनाम कौर जी को बजाज परिवार की ओर से उपहार एवं बुके देकर उनका अभिनंदन किया
इस मौके पर श्री हरीश गोयल श्री परसोत्तम बजाज अशोक बहल दविंदर नारंग अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शहर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह नेशनल अवॉर्डी विमल जी चंडीगढ़ राधेश्याम तरसेम जी मालवा जागरण कमेटी श्री बलदेव ऊपल जी इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे

गायक चांद बजाज के पिता श्री दविंदर बजाज भारतीय जनता पार्टी की ओर से इंचार्ज लोकल बॉडी (पंजाब) ने आए हुए सभी श्री कृष्ण भक्त श्रद्धालुओं को मुख्य अतिथियों को धन्यवाद दिया और विशेष तौर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम से आए हुए बहनों का श्री हरीश गोयल संचालक वृद्ध आश्रम फिरोजपुर श्री अशोक बहल प्रेस की ओर से आए हुए सज्जनों और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

गायक चांद बजाज ने अपनी मधुर वाणी से भजन बाजे जब बांसुरी टी सीरीज पर रिकॉर्ड किया है जिसके बोल श्री कमल द्रविड़ तथा संगीत श्री लंकेश द्रविड़ और फोटोग्राफी वीडियो एल्बम बिट्टू गिल एवं टीम चंडीगढ़ ने किया और अपने संबोधन में कहा कि आशा रखते हैं कि आप सभी श्री कृष्ण भक्तों का प्यार पहले की तरह और भी ज्यादा मिलता रहेगा उन्होंने यह भी कहा कि अपने माता-पिता ,परिवार की प्रेरणा के सदका मैं भजन गायक बन पाया अब मेरी इच्छा है कि मैं अपने परिवार का ही नहीं बल्कि फिरोजपुर का नाम पूरे भारत में रोशन करूं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वक्त सबको मिलता है जीवन बदलने के लिए मगर जीवन दोबारा नही मिलता वक्त बदलने के लिए : महंत सर्वेश्वरी गिरि

Sat Nov 6 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र :- श्री गोविंदानंद आश्रम ठाकुरद्वारा पिहोवा पिहोवा की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज ने आज सत्संग में श्रद्धालओ को संबोधित करते हुए कहा कि अतीत की कड़वी सच्चाईयों से सीखने का प्रयास करना चाहिए। जीवन से जो चला गया है […]

You May Like

advertisement