तेजीबाजार–(जौनपुर)–
स्थानीय प्रा0 स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक जी0के0 सिंह ने पहुंचकर ओ पी डी, स्टोर रूम, प्रसव केंद्र तथा लैब आदि का औचक निरीक्षण किया, वही मरीजों से मिलकर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
स्टोर रूम में दवाइयों के रखरखाओं तथा सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही, अचानक अधीक्षक के पहुंचते ही अस्पताल के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई, हालांकि अस्पताल में साफ सफाई और व्यवस्थाओं को देखकर अधीक्षक खुश नजर आ रहे थे, वही चिकित्साधिकारी श्रीनिवास निगम सहित सभी स्टाफ से वार्तालाप कर वापस गये।
अधीक्षक जी के सिंह से वार्तालाप के दौरान उन्होंने बताया कि रेंडम चेकिंग अभियान के तहत निरीक्षण किया गया जिसमें सबकुछ सही पाया गया, जहां थोड़ी बहुत गड़बड़ी दिखाई दी उसके बारे में स्टाफ से बता दिया गया है।
इस मौके पर दिलीप यादव, साहुल कुमार सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।।
Next Post
ਹਾ ਹਾ ਬੀ ਹੈਪੀ ਗਰੁੱਪ ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਵੱਲੋਂ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਯੋਗ ਦਿਵਸ ਅੱਜ ਯਾਦਗਰੀ ਸ਼ਾਪ ਛੱਡ ਗਿਆ
Fri Jun 21 , 2024