आज़मगढ़:हिस्ट्रीशीटरो पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कसी नकेल

हिस्ट्रीशीटरो पर कसी नकेल पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने हिस्ट्रीशीट पर फाईल खोलने की तैयारी अपराधियों पर कसी जायेगी नकेल। जिसमें लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, गोवध, आबकारी, नकबजनी, चोरी व मारपीट में संलिप्त है, ऐसे 25 अभियुक्ततों को शामिल किया गया है । जिसमें सपा नेता मो. हासिम पुत्र स्व. सुफियान सा. मंगरावा, गम्भीरपुर, सउद पुत्र इस्तेयाक सा. मंगरावा भी शामिल है, जो पूर्व में अवैध बंदूक के साथ अपना खुद फोटो तक खिंचवाने के साथ कई अपराध में शामिल है| पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए शातिर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया । आदतन अपराध करने वाले मोहम्मद हाशिम साहित्य 25 अभियुक्तों की खुली हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दिया है । जिसके अनुपालन में थानावार ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया गया जो आदतन अपराध करने वाले हैं । ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की गयी है। जिसमें लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, गोवध, आबकारी, नकबजनी, चोरी व मारपीट मेंसंलिप्त 25 अभियुक्ततों को शामिल किया गया है । इन अपराधियों में सोफियान पुत्र हसरूल्लाह व तैयब पुत्र ईदू निवासी सोनबुजुर्ग, थाना रौनापार, सूरज पुत्र कान्ता कस्बा अतरौलिया, शुभम सिंह उर्फ गोरे पुत्र विजय कुमार सिंह ग्राम देउरपुर, कप्तानगंज, विकास सिंह पुत्र बजरंग बहादुर सिंह ग्राम बर्रा, बरदह, राजन राम पुत्र राजेन्द्र राम ग्राम महादेवपारा, मेंहनगर, सागर चौहान पुत्र स्व. रामसूरत सा. जुवां, तरवां, दीपक गुप्ता पुत्र विजयलाल गुप्ता सा. कम्हरिया, तरवां, दिवाकर गिरी पुत्र सकलदेव सा. भुवना बुजुर्ग, जीयनपुर, राजू पुत्र नजीर सा. बिन्दवल, बिलरियागंज, गुफरान पुत्र अल्ताफ सा. मोहिउद्दीनपुर, बिलरियागंज, सूर्यभान साहनी पुत्र राम सकल साहनी सा. कुड़ही, महराजगंज, होदा उर्फ होदे उर्फ भोदे उर्फ इरशाद अहमद पुत्र स्व. असगर व अहमद पुत्र दिलशेर सा. कोटिला, रानी की सराय, दीपक गौड़ उर्फ देवदत्त पुत्र श्यामप्यारे उर्फ रामप्यारे सा. ब्रम्हस्थान कोइराना, शहर कोतवाली, दिनेश कुमार उर्फ लकी पुत्र स्व. संतराम हरिजन उर्फ सन्तरा सा. हीरापट्टी, शहर कोतवाली, मो. हासिम पुत्र स्व. सुफियान सा. मंगरावा, गम्भीरपुर, सउद पुत्र इस्तेयाक सा. मंगरावा, गम्भीरपुर, अब्दुल अजीज उर्फ लंगड़ पुत्र मुमताज सा. शहरिया, निजामाबाद, दिनेश यादव पुत्र रामनगीना यादव सा. देवापार, कंधरापुर, पवन राय पुत्र संकठा राय सा. आखापुर, कंधरापुर, कल्लू उर्फ रामअचल यादव पुत्र खदेरू यादव सा. हमीरपुर, शिवसिंगार उर्फ रामसिंगार पुत्र रामकरन चौहान सा. उमरी शेखपुर, जीयनपुर, अब्दुल रब उर्फ वसीउल्लाह पुत्र मंजूर सा. फरिहां, निजामाबाद, रोशन सिंह उर्फ विक्की सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी गंभीरवन थाना जहानागंज के निवासी बताए गए हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਮੋਗਾ : ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੇ ਪਰੋਬੇਸ਼ਨ ਪੀਰੀਅਡ ਦਾ ਬਕਾਇਆ ਤੇ ਪੇਂਡੂ ਭੱਤਾ ਦੇਣ ਤੋਂ ਮੁੱਕਰੀ ਚੰਨੀ ਸਰਕਾਰ : ਡੀਟੀਐੱਫ਼ ਕੈਪਟਨ

Wed Dec 15 , 2021
ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੇ ਪਰੋਬੇਸ਼ਨ ਪੀਰੀਅਡ ਦਾ ਬਕਾਇਆ ਤੇ ਪੇਂਡੂ ਭੱਤਾ ਦੇਣ ਤੋਂ ਮੁੱਕਰੀ ਚੰਨੀ ਸਰਕਾਰ : ਡੀਟੀਐੱਫ਼ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੇ ਪੇਅ-ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀਆਂ ਕਾਪੀਆਂ ਸਾੜੀਆਂ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਜਿੱਥੇ ਵੱਡੇ ਪੱਧਰ ’ਤੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਪੱਖੀ ਛੇਵਾਂ ਪੇਅ ਕਮਿਸ਼ਨ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਦਾ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਉੱਥੇ ਹੁਣ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦਾ ਪਰੋਬੇਸ਼ਨ ਪੀਰੀਅਡ ਦਾ ਬਕਾਇਆ […]

You May Like

Breaking News

advertisement