पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने 04 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने 04 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

दिनांक- 19.02.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोकशी व मारपीट/बलवा में संलिप्त रहें 04 अपराधियों के विरूद्ध थाना मुबारकपुर, थाना रानी की सराय व थाना बरदह की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। अभियुक्त के नाम निम्नवत है-

  1. मो0 दाउत पुत्र एखलाक निवासी ग्राम इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर थाना आजमगढ़ (गोकशी) के विरूद्ध कुल 05 मुकदमें पंजीकृत है। जनपद अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली पर 05 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा गोकशी जैसा अपराध कारित करना ।
  2. इरशाद पुत्र स्व0 अब्दुल अजीज निवासी पुरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ (गोकशी) के विरूद्ध कुल 08 मुकदमें पंजीकृत है। जनपद अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली पर 05 मुकदमें तथा थाना मालीपुर पर 03 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा गोकशी जैसा अपराध कारित करना।
  3. मो0 उमर पुत्र स्व0 अशफाक अहमद निवासी सोनवारा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (मारपीट/बलवा) के विरूद्ध कुल 03 मुकदमें पंजीकृत है। जनपद आजमगढ़ के थाना बरदह पर 02 मुकदमें तथा थाना रानी की सराय पर 01 मुकदमा पंजीकृत है।अभियुक्त द्वारा मारपीट, छीना झपटी जैसे अपराध कारित करना।
  4. सुफियान उर्फ लड्डन पुत्र इजराइल निवासी मुहम्मदपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ (मारपीट/बलवा) (मुख्तार अंसारी के गैंग के सदस्य शाहजमा उर्फ नैय्यर का साथी) के विरूद्ध कुल 06 मुकदमें पंजीकृत है। जनपद आजमगढ़ के थाना बरदह पर 05 मुकदमें तथा थाना सरायमीर पर 01 मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा मारपीट / बलवा जैसे अपराध कारित करना।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई 78 वा जन्मदिवस

Sat Aug 20 , 2022
आज़मगढ़। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पुष्पांजलि देकर मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा कि राजीव गांधी ने अपना बचपन अपने दादा के साथ तीनमूर्ति हाउस में बिताया जहां […]

You May Like

advertisement