पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री धीरज कुमार सेतिया ने संभाला पदभार

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

जिला पुलिस कार्यालय में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से लिया परिचय ।

कुरुक्षेत्र :- जिला कुरुक्षेत्र के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज कुमार सेतिया ने सोमवार को जिला पुलिस का कार्यभार संभाल लिया। पुलिस मुख्यालय पंहुचने पर सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई। उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्री सुभाष चन्द्र, उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री आत्मा राम, उप पुलिस अधीक्षक लाडवा श्री भारत भुषण, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री नरेन्द्र सिंह व उप पुलिस अधीक्षक पेहवा श्री गुरमेल सिंह ने गुलदस्ता देकर पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्री सुभाष चन्द्र, उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री आत्मा राम, उप पुलिस अधीक्षक लाडवा श्री भारत भुषण, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री नरेन्द्र सिंह व उप पुलिस अधीक्षक पेहवा श्री गुरमेल सिंह व स्थानीय थाना प्रभारियों ने उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस बारे में जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय पर तैनात सभी अधिकारियों व शाखा प्रभारियों की बैठक ली। अपने कार्यालय के सभी प्रभारी शाखाओं से रुबरु होते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला का कार्यभार संभालने के बाद सभी पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों का परिचय लिया। पुलिस अधिकारीयों /कर्मचारियों को कार्यालय में चलने वाली गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए हिदायत की। श्री धीरज कुमार सेतिया ने अपने कार्यालय में तैनात सभी अधिकारियो /कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी शाखा में किसी भी कार्य को अनावश्यक तौर से लंबित न रखा जाए। उसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज कुमार सेतिया ने सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को कार्यालय में ड्यूटी संबंधी आवश्यक हिदायतें दी। किसी भी पुलिस कर्मचारी की एमरजैंसी छुट्टी को नहीं रोका जाएगा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के वेल्फेयर का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की अनुशासनहीनता को किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिस कर्मचारी अपनी किसी प्रकार की अर्ज मर्ज अथवा विभागीय समस्या उनके समक्ष रख सकता है।
बैठक में एसपी धीरज कुमार सेतिया ने जिला पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को संदेश देते हुए कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए है इसलिए आमजन के पुलिस से संबंधित कार्यों अथवा जनहित के कार्यों को वरीयता देते हुए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौका पर एसपी श्री धीरज कुमार सेतिया की मुख्य मौजूदगी में हेड क्लर्क निरीक्षक अनिल कुमार सोनी, सुरक्षा शाखा प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, डीआरओ निरीक्षक ज्ञान चन्द, प्रवाचक एएसआई नवनीत सिंह, एडीए श्री विकास सिंह, स्टैनों उप निरीक्षक जगदेव सिंह, इंचार्ज शिकायत शाखा उप निरीक्षक धर्मपाल, लेखाकार एसआई जगवन्त राय, परिवहन शाखा प्रभारी एएसआई राजकुमार, सीआरसी सुलेख चन्द, आरटीआई शाखा इन्चार्ज उप निरीक्षक शमशेर सिंह, सेना क्लर्क अशोक कुमार, सहायक पुलिस प्रवक्ता कुलदीप व अन्य शाखा प्रभारियों सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में 26 अक्तूबर को 70 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज : डा.अनुपमा

Mon Oct 25 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 कुरुक्षेत्र 25 अक्टूबर :- उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम […]

You May Like

advertisement