माल देवता आपदा: मलबे में चाचा-चाची को पोकलैड मशीन से ढूढ़ रहा है सूरज,

देहरादून : अपनों को तलाशने की चिंता मैं भारी भरकम पोकलैंड मशीन को उफनती नदी में उतार कर घटनास्थल तक पहुंचाने वाले सूरज राणा के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। शुक्रवार रात मालदेवता क्षेत्र में आई आपदा में कई मकान जमींदोज हो गए। सरखेत गांव में भी सैलाब ने ऐसा कहर बरपाया कि वहां दो मकानों का नामोनिशान मिट गया। इन्हीं में से एक मकान में दुबडा निवासी राजेंद्र सिंह राणा अपनी पत्नी अनीता देवी के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाने अपने रिश्तेदारी मैं आए हुए थे। सुबह जब एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें यहां पहुंची तो पता चला कि राणा व उनकी पत्नी सहित पांच लोग मलबे में दबे हुए हैं लेकिन बड़े-बड़े पत्थरों के मलबे के बीच उन्हें खोजना आसान नहीं था। आनन-फानन में जिला प्रशासन ने पोकलैंड मशीन का इंतजाम किया। पोकलैंड मशीन तो लालपुल तक पहुंच गई लेकिन वहां से आगे सड़क पूरी तरह टूट जाने के कारण पोकलैंड को तीन किलोमीटर दूर सरखेत तक पहुंचाना नामुमकिन लग रहा था।

अब एक ही रास्ता बचता था कि पोकलैंड मशीन को नदी में उतार कर तेज बहाव के बीच घटनास्थल तक पहुंचाया जाए लेकिन इसके लिए कोई ऑपरेटर तैयार नहीं हुआ। इस बीच चाचा राजेंद्र सिंह राणा व चाची अनीता देवी के साथ घटित हादसे की खबर सुनकर उनका भतीजा सूरज चमोली से दून पहुंच चुका था सूरज राणा चमोली में एक कंपनी के लिए पोकलैंड मशीन चलाता है उसे जब पता चला कि राहत व बचाव कार्य के लिए पोकलैंड मशीन का पहुंचना बहुत जरूरी है तो सूरज ने मशीन लेकर नदी के रास्ते जाने का फैसला किया, उसने तेज बहाव के विपरीत पोकलैंड मशीन को हिम्मत और बहादुरी दिखाते हुए सरखेत गांव तक न केवल पहुंचाया बल्कि खुद मशीन चलाकर मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुट गया। सूरज के इस जज्बे को स्थानीय निवासी ही नहीं बल्कि एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन भी सलाम कर रहा है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम संस्थाओं के संस्थापक ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 18 वीं पुण्य तिथि पर देशभर में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन

Wed Aug 24 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जयराम विद्यापीठ में ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 18 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 18 वीं पुण्य तिथि पर मुख्य आयोजन जयराम आश्रम हरिद्वार में होगा। कुरुक्षेत्र, 24 अगस्त : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के निर्माण […]

You May Like

advertisement