एंटी क्राइम एंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग के सदस्य 6 वर्षों से चला रहे कम्युनिटी बुक बैंक-सूरज मेहता

एंटी क्राइम एंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग के सदस्य 6 वर्षों से चला रहे कम्युनिटी बुक बैंक-सूरज मेहता

फिरोजपुर 02 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

एंटी क्राइम एंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग के सदस्य 6 वर्षों से कम्युनिटी बुक बैंक चला रहे हैं। श्री सूरज मेहता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष किताबें बनाने के लिए अनेकों पेड़ काटे जाते हैं जिससे पर्यावरण का नुकसान हो रहा है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए हमने कम्युनिटी बुक बैंक इंडस्ट्रियल एरिया नजदीक बाबा रामलाल गुरुद्वारा के पास बनाया है। पुरानी बुक्स रद्दी के भाव जाती थी हम उनको एकत्रित करके जरूरतमंद बच्चों को देते हैं, जो गरीबी के कारण खरीद नहीं पाते। श्री सूरज मेहता प्रधान एवं संदीप गुलाटी चेयरमैन ने पंजाब सरकार से मांग की है कि ज्यादातर स्कूल एवं कॉलेज प्रत्येक वर्ष बिना यह जाने किताबे बदल देते हैं जिससे कि 400 करोड़ पेड़ सिर्फ कागज बनाने के लिए काटे जाते हैं जो पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। इसलिए स्कूल एवं कॉलेज प्रशासन को हिदायत की जाए कि प्रत्येक वर्ष किताबें न बदलकर पुरानी किताबों का ही इस्तेमाल किया जाए। चेयरमैन संदीप गुलाटी, जिला प्रधान सूरज मेहता के साथ महामंत्री सुरेंद्र अरोड़ा, सुनील गखड़, हैप्पी बजाज भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दरभंगा में आयोजित राष्ट्र स्तरीय डाँस फेस्टिवल में डॉक्टर जयदीप मुखर्जी करेंगे भरतनाट्यम की प्रस्तुति

Sun Apr 2 , 2023
दरभंगा में आयोजित राष्ट्र स्तरीय डाँस फेस्टिवल में डॉक्टर जयदीप मुखर्जी करेंगे भरतनाट्यम की प्रस्तुति आयजकों ने विशेष तौर पर किया है नृत्य गुरु को भरतनाट्यम की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित… कहते हैं जो लोग स्वयं में प्रतिभावान होते हैं, वह हमेशा ही औरों की प्रतिभा का भी सम्मान करते […]

You May Like

Breaking News

advertisement