उत्तराखंड आपदा: रामगढ़ के झुतिया गाँव मे आए सैलाब में अकेले बचे सुरेश ने सुनाई तबाही की दास्तां!

उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश से भारी नुकसान हुआ है जहां गढ़वाल क्षेत्र में कई जगह सड़कें प्रभावित हुई हैं और कई मकान भी मलबे की चपेट में आए है। वहीं कुमाऊं में इस बारिश से काफी नुकसान हुआ है।

रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया गांव में भारी बारिश के बीच इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी झेली है। मंगलवार तड़के गांव के ऊपर से पानी के साथ मालवा और बड़ी मात्रा में पत्थर आए और एक घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर के भीतर सो रहे 9 लोग मलबे में दब गए इनमें ज्यादातर बिहार से आए मजदूर थे।

इस हादसे में बचे सुरेश कुमार किसी तरह पानी के बहाव के साथ बहकर घर के बाहर आ गए और उनकी जान बच गई। सुरेश बताते है कि

मुझे कुछ ज्यादा याद नहीं, सब सोए हुए थे। सब कमरे में अंदर की ओर थे और मैं दरवाजे के पास सोया था। एक धमाके की आवाज हुई और सब चिल्लाए। मुझे महसूस हुआ कि पानी और पत्थर का सैलाब साथ बहाकर ले जा रहा है। मैं सिर्फ भागो-भागो ही चिल्ला सका। उसके बाद क्या हुआ, मुझे याद नहीं। सुबह जब लोगों ने मुझे बाहर निकाला तब पता चला कि सब साथी मर चुके हैं, मैं ही बचा हूं।

झूतिया गांव में मची तबाही से बचकर निकले सुरेश कुमार सदमे में दिखे। तबाही की दास्तां बताते हुए उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। उन्होंने बताया कि करीब आठ घंटे बाद भी वह अस्पताल नहीं पहुंच पाए। गांव वालों ने किसी तरह मरहम पट्टी कर उनकी जान बचाई। सुरेश कुमार के साथ झूतिया गांव के लोग भी इस तबाही से गहरे सदमे में हैं।
रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया गांव ने भारी बारिश के बीच इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी झेली। मंगलवार तड़के गांव के ऊपर से पानी के साथ मलबा और बड़ी मात्रा में पत्थर आए और एक घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर के भीतर सो रहे नौ लोग मलबे में दब गए। इनमें ज्यादातर बिहार से आए मजदूर थे।

इस हादसे में बचे सुरेश कुमार किसी तरह पानी के बहाव के साथ बहकर घर के बाहर आ गए। इस तरह से उनकी जान बच गई। बुरी तरह घायल सुरेश गहरे सदमे में हैं। सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र मेर ने बताया कि बारिश के कारण गांव तक पहुंचना मुश्किल है। घायलों को अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सका है। गांव में बिजली-पानी की व्यवस्था भी ठप है।

गांव में मंगलवार तड़के आई आपदा की सूचना दोपहर करीब 11 बजे प्रशासन को लगी। गांव में संचार व्यवस्था ठप हो चुकी है। देवेंद्र मेर ने बताया कि आपदा प्रबंधन की टीम भी शाम छह बजे तक गांव में नहीं पहुंच पाई थी । गांव के दो से तीन घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं पर किसी की हिम्मत नहीं हो रही कि वहां जाकर घायलों को बाहर निकाला जा सके। कई मकान टूटने की कगार पर हैं। गांव के इतिहास में आज तक ऐसी त्रासदी किसी ने नहीं देखी। गांव सड़क से करीब चार किलोमीटर दूर है। वहां तक पहुंचने के सारे रास्ते टूट चुके हैं।

प्राकृतिक आपदा ने झूतियां गांव के किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। देवेंद्र मेर ने बताया कि यहां जिन खेतों में फल उगते थे वहां पर अब मलबा भर गया है। पूरा गांव बर्बाद हो चुका है शायद सरकार भी इसकी भरपाई न कर सके। यहां के खेतों को दोबारा से खेती लायक बनाने में काफी मुश्किल होगी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी सर्किट हाउस में सीएम धामी ने जनसमस्या सुनी!

Wed Oct 20 , 2021
हल्द्वानी सूबे के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी ने बुधवार को प्रातः सर्किट हाउस काठगोदाम में जनसमस्यायें सुनी। गौलापार क्षेत्रवासी राजेन्द्र सिह चुफाल के नेतृत्व में सर्किट हाउस पहुचे उन्होने आपदा से गौलापुल क्षतिग्रस्त हो गया है कि जिससे गौलापार क्षेत्रवासियों को आवागमन की परेशानियों का सामना करना पड रहा […]

You May Like

advertisement