मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है सूर्य नमस्कार : डॉ. अंशु सिंगला

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

‘अमृत महोत्सव’ के तहत’ पुलिस लाइन में हुआ सूर्यनमस्कार योगा कैंप का आयोजन ।

कुरुक्षेत्र :- सूर्य विश्व के समस्त जीवों का आराध्य है । हमें सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य नमस्कार करना चाहिए । सूर्य नमस्कार मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है । यह बात पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार की मुहिम से जुड़ने के अपील करते हुए कही ।
जानकरी देते हुए डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि सरकार की 75 करोड़ सूर्य नमस्कार की मुहिम से जुड़ते हुए पुलिस लाइन में चार दिवसीय किया गया । डॉ. अंशु सिंगला ने 75 करोड़ सूर्यनमस्कार की मुहिम से जुड़ते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार प्रकृति को प्रकृति से जोड़ता है । सूर्य विश्व के समस्त जीवों का आराध्य है । जिस प्रकार से सूर्य हमे ऊर्जा प्रदान करता है उसी प्रकार सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय अगर हम सूर्य नमस्कार योगासन के 12 अभ्यास नियमित रूप से करते है तो सूर्य की किरणों से हमारे शरीर की त्वचा से सबन्धित सभी रोगों का उपचार स्वयं हो जाता है। उन्होंने खुद को इस मुहीम से जोड़ते हुए पुलिस लाइन में चार दिवसीय सूर्यनमस्कार योगा कैंप का आयोजन करवाया ।
डॉ. सिंगला ने कहा स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ‘अमृत महोत्सव’ के तहत 75 करोड़ सूर्यनमस्कार की मुहिम से जुड़ते हुए पुलिस लाइन में चार दिवसीय सूर्यनमस्कार योगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों ने इस कैंप में भाग लिया । उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार की मुहिम में स्वेच्छा से शामिल होने के लिए सभी मे अति उत्साह है, क्योंकि हर व्यक्ति चाहता है कि वह शरीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहे । दिनांक 09 फ़रवरी 2022 से 12 फ़रवरी 2022 तक चलने वाले इस योगा कैंप में पुलिस लाइन, थाना/चौंकी व अन्य कार्यालयों से भी पुलिस कर्मचारी भाग ले रहे हैं ।
इस योगा कैंप में पंतजलि योग समिति कुरुक्षेत्र के योग आचार्य हंस राज ने पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों को सूर्यनमस्कार योगासन करवाया । उन्होंने इस मौके पर सूर्यनमस्कार की 12 स्तिथियों से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी व योगासन की स्थिति, ध्यानकेन्द्र, श्वाश प्रक्रिया हर स्थिति में क्या होगी पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की गई । इस मौके पर लाइन ऑफिसर उप निरीक्षक बलविन्द्र सिंह, जगदीश जागलान, हवलदार बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा ज़िला प्रशासन के सहयोग से 5वां करोना टीकाकरण कैंप आयोजित</em>

Thu Feb 10 , 2022
फ़िरोज़पुर 10 फ़रवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- फ़िरोज़पुर ज़िले के 100% नागरिकों के टीकाकरण के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व ज़िला प्रशासन के सहयोग से मयंक फ़ाउंडेशन ने करोना टीकाकरण कैंप का आयोजन एच. एम.स्कूल में किया । जिसमें कोवाशीलड की पहली , दूसरी व बूस्टर डोज़ व 15-18 […]

You May Like

advertisement