मध्य प्रदेश //रीवा //न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी जवा में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ संपन्न.

मध्य प्रदेश //रीवा //न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी जवा में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ संपन्न.

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

किसी देश का भविष्य उसके युवाओं पर निर्भर करता है!
*योग गुरु ज्ञान किशोर द्वारा दी गई योग की शिक्षा!

जवा. विकासखंड अंतर्गत संचालित न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी जवा में स्वामी विवेकानंद की 155वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार योग प्राणायाम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जनार्दन प्रसाद मिश्र ने की! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि स्वामी जी के विचार जितने 19वीं सदी में प्रासंगिक है उतने ही आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक हैं! देश को आज ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो स्वामी जी के बताए आदर्शो पर चलकर देश को वैचारिक, शारीरिक व मानसिक उत्थान के लिए कार्य करें! कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ की पावन धरा से पधारे श्री ज्ञान किशोर पांडे जी ने उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम्हारा अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते का जिक्र करते हुए उन्हें नमन किया तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा कि पूरा विश्व योग को अपना चुका है! सुबह को कुछ देर तक किया गया योग लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करता है इससे कई बीमारियों से निजात मिलती है सभी को अनियमित खानपान पर अंकुश लगाने चाहिए और योग को अपनाना चाहिए! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य विनीत मिश्रा ने कहा कि स्वामी जी को युवाओं से बड़ी उम्मीदें थी उन्होंने युवाओं की अहम की भावना को खत्म करने के उद्देश्य से कहा कि यदि सफल होना चाहते हो तो पहले अहम को खत्म कर डालो उन्होंने युवाओं को धैर्य, व्यवहारों में शुद्धता रखने आपस में न लड़ने पक्षपात न करने और हमेशा संघर्षरत रहने का संदेश दिया! इस अवसर पर संबोधित करते हुए विद्यालय के संचालक इंजी. विवेक शुक्ला ने कहा कि आज भी स्वामी विवेकानंद को उनके विचारों और आदर्शों के कारण जाना जाता है आज भी हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाना चाहिए! कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पुनीत शुक्ला ने किया! योग गुरु ज्ञान किशोर पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया! इस अवसर में सत्यनारायण जायसवाल,अनीता मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, कामता मिश्रा, संजय चतुर्वेदी, कृष्णेन्द्र मिश्रा, नवनीत मिश्रा, रवीन्द्र तिवारी, अतुल पांडे, अनिल पाण्डेय अनुजय मिश्रा सहित अन्य विद्यालय के कर्मचारी छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा// औद्योगिक एवम गैर घरेलू बकायदारों के विरुद्ध पश्चिम संभाग बिजली विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कनेक्शन काटने की कार्रवाई

Wed Jan 13 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा// औद्योगिक एवम गैर घरेलू बकायदारों के विरुद्ध पश्चिम संभाग बिजली विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कनेक्शन काटने की कार्रवाई ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा। पश्चिम संभाग बिजली विभाग रीवा में 229 औद्योगिक उपभोक्ताओं में 145 लाख की राशि एवम 1441गैर घरेलू उपभोक्ताओं में 280 लाख रुपये […]

You May Like

advertisement